ब्लेड से काटा गला, फिर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर ईंट से वार, जानिए क्यों प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर

यूपी के बाराबंकी में चार दिन पहले पुलिस को एक किशोरी का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा मजरे अमरसंडा गांव के पास 4 नंवबर को एक किशोरी का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। हत्यारों ने पहचान छिपाने के लिए लड़की के चेहरे को ईंट से कूंच दिया था। इसके बाद आरोपी शव को फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है। बता दें कि गला रेत कर किशोरी की हत्या की गई थी। शव का शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने मृतका की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। फोटो वायरल होने के बाद मृतका के घरवालों ने उसकी शिनाख्त महमूदाबार कोतवाली जिला सीतापुर निवासी के तौर पर की थी।

पुलिस ने मृतका के प्रेमी को किया गिरफ्तार
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है। वहीं घर में आए दिन की कलह से परेशान होकर वह घर से लापता हो गई थी। बता दें कि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मो. अतीफ भी मोहल्ला कोठी कस्बा पैंतेपुर थाना महमूदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को किसान पथ अण्डर पास अनवारी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। महमूदाबाद के पैंतेपुर कस्बा आरोपी अतीफ जनसेवा केंद्र चलाता है। मृतका 16 वर्षीय किशोरी 12वीं की छात्रा थी। जनसेवा केंद्र पर आने-जाने के दौरान उसकी दोस्ती अतीफ से हो गई।

Latest Videos

किशोरी शादी का बना रही थी दबाव
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। आरोपी ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को वह दोनों अपने घर से भागकर लखनऊ आ गए। इस दौरान दोनों लखनऊ में साथ रहने लगे। तभी किशोरी अतीफ पर शादी का दबाव बनाने लगी। अतीफ ने उससे छुटकारा पाने के लिए एक खौफनाक साजिश रच डाली। बीते 3 नवंबर की रात को आरोपी किशोरी को बाइक से उमरा गांव के पास लेकर आया। इसके बाद उसने उस्तरा से किशोरी का गला रेत दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़ा ना जाए इसलिए उसने ईंट से किशोरी के सिर और चेहरे पर वार किया था। फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बाराबंकी में खून से लथपथ मिला युवती का शव, पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने कर दिया ऐसा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun