8 माह बाद लव मैरिज का दर्दनाक अंत, बोरे में भरकर स्टोर में फेंक दिया गर्भवती की डेड बॉडी

Published : Oct 26, 2022, 11:14 AM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 11:34 AM IST
8 माह बाद लव मैरिज का दर्दनाक अंत, बोरे में भरकर स्टोर में फेंक दिया गर्भवती की डेड बॉडी

सार

यूपी के बरेली में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने बताया कि दंपति ने 8 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ससुरालवाले 1 लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्य़ा कर दी। बता दें कि उसकी पत्नी गर्भवती थी। इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर घर के गैलरी में स्टोर के छत पर फेंक दिया था। जब रिजवान के पिता ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी तब इस घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की सूचना मिलने पर मीरगंज सीओ राजकुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने मृतका का शव किया बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम कस्बे के मोहल्ला अंसारी के वार्ड नंबर 8 में कादरी मस्जिद के पास रहने वाले रिजवान ने गर्भवती पत्नी का दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतका के ससुर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैलरी के ऊपर बने स्टोर रूम से शव को नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले रिजवान ने मोहल्ले में रहने वाली जैनब से प्रेम विवाह किया था। वहीं मृतका के पिता शब्बीर अहमद ने ससुर बिलाल, दामाद रिजवान, ननद जीनत और ननदोई अब्दुल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर दी है। 

दहेज की मांग पूरी ना होने पर कर दी पत्नी की हत्या
मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग दिए गए दान-दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले दहेज में एक मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन लोगों के बीच में कई बार झगड़ा भी हुआ। मायके पक्ष ने कई बार उन लोगों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। 

बरेली: मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा