बरेली: पुलिस को नहीं मिला आरोपी तो फोड़ा पत्नी-बेटे का सिर, वीडियो वायरल होने पर SSP ने लिया कड़ा एक्शन

Published : Oct 31, 2022, 03:42 PM IST
बरेली: पुलिस को नहीं मिला आरोपी तो फोड़ा पत्नी-बेटे का सिर, वीडियो वायरल होने पर SSP ने लिया कड़ा एक्शन

सार

यूपी के बरेली में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक्सीडेंट के आरोपी को तलाशने उसके घर पहुंची पुलिस ने पत्नी और बेटे की राइफल से पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के शाही थाना क्षेत्र में एक युवक और उसकी मां की दरोगा ने पिटाई कर दी। इस घटना के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि एक सड़क दुर्घटना के मामले में बसावनपुर निवासी जयंती प्रसाद के घर दबिश देने के लिए गई थी। जब पुलिस को आरोपी घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने आरोपी की पत्नी और बेटे की राइफल के बट से पिटाई कर दी।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दी आधी रात में दबिश
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शाही पुलिस की लोगों ने फजीहत करनी शुरूकर दी। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने सीएम योगी के दौरे को देखते हुए दरोगा पर कार्रवाई करना ठीक समझा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की जरूरत नहीं होने के बाद भी पुलिस उसके घर पर आधी रात को दबिश देने के लिए पहुंच गई। आरोपी की पत्नी और बेटा इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़िता कंचनवती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति की गिरफ्तारी के लिए आधी रात को दबिश दी गई। 

SSP ने दरोगा को किया सस्पेंड
एसएसपी अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उ0नि0 थाने की गाड़ी में एक युवक को बैठा रहे हैं और दूसरी वीडियो में युवक और उसकी मां के चोट लगी दिखाई देती हैं। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। जिसके आरोप में जयंती प्रसाद पर पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया था। इस घटना में एक युवक की मौत होने के साथ ही दो अन्य घायल हो गए थे।

बरेली: मंत्री के भतीजे ने शराब के नशे में रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, घटना का वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में तकनीकी क्रांति: 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बन रहे स्टार्टअप और इनोवेशन की नई ताकत
वाराणसी में देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी हुई शुरू, जानिए इसकी खासियत