कभी जन्मदिन पर करते थे रक्तदान, अब किडनी दान देकर बचाना चाहते हैं मुलायम सिंह यादव की जान

सार

यूपी के बरेली शहर के तीन पार्षदों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अस्पताल के निदेशक को पत्र लिखकर मुलायम सिंह यादव को किडनी दान करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि वह नेताजी के जन्मदिन पर कई वर्षों से रक्तदान भी कर रहे हैं। 

बरेली: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनके शुभचिंतक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। इसी क्रम में बरेली में भी उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन पूजन के साथ मस्जिद में दुआएं मांगी गई। इस दौरान शहर के तीन पार्षदों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान देने की बात की है। सपा के तीनों पार्षदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मेदांता अस्पताल के निदेशक को भी पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि वह मुलायम सिंह यादव को किडनी ट्रांसप्लांट करना चाहते हैं। 

सपा पार्षदों ने किडनी दान करने के लिए लिखा पत्र
बता दें कि शहर के शास्त्री नगर वार्ड 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड 52 के बानखाना पार्षद शमीम अहमद और वार्ड 15 हजियापुर से सपा पार्षद रईस मियां अब्बासी ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है। इन तीनों पार्षदों का कहना है कि उन्हें टीवी चैनलों और समाचार पत्रों के जरिए मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली है। वह नेता जी के बीमार होने से काफी दुखी हैं। इसलिए वह नेताजी को किडनी दान करना चाहते हैं। सपा पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि वह अपने छात्र जीवन से समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। उन्हें जबसे मुलायम सिंह के बीमार होने की जानकारी मिली है तब से वह खुद कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ पूजन कर रहे हैं। 

Latest Videos

नेताजी के जन्मदिन पर करते हैं रक्तदान
गौरव सक्सेना ने बताया कि इससे पहले भी वह मुलायम सिंह के जन्मदिन पर कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि नेताजी उनके अभिभावक की तरह हैं। उनके लिए किडनी दान करना बड़े गर्व की बात होगी। वहीं अन्य पार्षदों का कहना है कि मुलायम सिंह ने दलितों और गरीबों की आवाज उठाने और उनका हक दिलाने का काम किया है। बता दें कि हेल्थ अपडेट में सामने आया था कि मुलायम सिंह यादव की किडनी और फेफड़े काम नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते डॉक्टरों की टीम ने उन्हें CRRT सपोर्ट पर रखा है। डॉक्टरों ने बताया था कि अभी भी मुलायम सिंह की तबियत गंभीर बनी हुई है। 

नेताजी की हालत में नहीं दिख रहा सुधार, 5 बीमारियों से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव 2 सालों में कई बार गए अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

Kaziranga National Park पहुंचे Sachin Tendulkar और Sara, जमकर किए मजे
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”