अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में मोबाइल चोरी के शक में यात्रियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। मामले का वीडियो वाय़रल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यात्रियों ने मोबाइल चोरी के शक में ट्रेन की जनरल बोगी में ही युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी करीब 50 किमी तक युवक को बरेहमी मारते पीटते रहे। इस दौरान युवक की हालत बिगड़ने से वह बेसुध हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने युवक को शाहजहांपुर के पास तिलहर क्षेत्र में फेंक दिया। वहीं सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर बरेली जीआरपी ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। बता दें कि अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस की जरनल बोगी में यात्री की भीड़ थी।
बरेली GRP ने दर्ज किया हत्या का केस
इसी बीच 30 साल के एक युवक पर मोबाइल चोरी का आऱोप लगा। जिसके बाद यात्रियों ने उसे बेरहमी से पीटना शुरूकर दिया। इस दौरान युवक यात्रियों से हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी उसकी पिटाई करते रहे। करीब 1 घंटे तक पिटाई करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया। बता दें कि अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बरेली जीआरपी ने वीडियो के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बरेली जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर गाजियाबाद के संत विहार निवासी मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र मूलरूप से अयोध्या का रहने वाला है। वह गाजियाबाद में किराए पर रहता है। वहीं नरेंद्र के साथ इस मामले में शामिल लोगों की पुलिस जांच कर रही है। बरेली विनोद कुमार ने बताया कि तिलहर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस अयोध्या से दिल्ली जा रही थी। शाहजहांपुर में ट्रेन रूकी। तभी एक महिला ने मोबाइल चोरी किए जाने का शोर मचाया। शक के आधार यात्रियों ने एक युवक को पीटना शुरूकर दिया। वहीं वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक के चेहरे पर भी वार किए गये।
बरेली में 2 शराबी युवक चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दरिंदगी की घटना सुन दंग हुए लोग