
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले जालौन में तैनात दरोगा की करतूत से एक बार फिर खाकी का सिर नीचा हो गया। जिस खाकी से लोग सुरक्षित महसूस करते है लेकिन इस हरकत से खाकी को शर्मसार होना पड़ा। दरअसल दरोगा ने फेसबुक के जरिए बरेली की महिला से दोस्ती की, उसे प्रेमजाल में फसाया। समय व्यतीत होने के साथ उस महिला को दरोगा होटल ले गया और कोल्डड्रिंक में नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद दरोगा महिला को धमकी दे रहा है कि उसकी क्लिपिंग इंटरनेट पर डाल देगा। जिसके बाद युवती ने दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसकी तहरीर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जालौन थाने में तैनात था दरोगा
जिले के कैंट इलाके में रहने वाली युवती ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि जालौन जिले के रामपुरा थाने में तैनात दरोगा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। महिला के मुकदमे को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला ने कैंट थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि दो साल पहले उसकी दोस्ती दरोगा प्रदीप कुमार से फेसबुक में हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच बराबर बात होने लगी। प्रदीप ने महिला को बताया कि वह पुलिस में दरोगा है। इसके बाद 6 अक्टूबर 2021 को वह महिला से मिलने बरेली आया।
उसके बाद महिला और दरोगा की मुलाकात हुई। पीड़िता जब दरोगा से मिलने गई तो प्रदीप कुमार उसे सैटेलाइट होटल बरेली के पास ले गया। उससे मीठी-मीठी बातें की और थोड़ी देर बाद कोल्ड्रिक पीला दी। उसको पीने के बाद महिला होश को होश नहीं रहा और अजीब नशा हो गया। फिर दरोगा प्रदीप ने महिला के मर्जी के बगैर जबरजस्ती बलात्कार किया और मेरा अश्लील वीडिया बना लिया। जब चार से पांच घंटे के बाद महिला को होश आया है तो उसके होश उड़ गए। घबराकर वह रोने लगी और पुलिस से शिकायत करने को महिला ने दरोगा से कहा तो प्रदीप ने अश्लील वीडियो दिखाकर धमकी दी। पीड़ित महिला ने बताया कि दरोगा प्रदीप कहते है कि अगर तूने शिकायत की तो तेरी वीडियो नेट पर डाल दूंगा। अगर मेरी बात मानोगी तो मैं तुझसे शादी कर लूगा और अपने साथ ही रखूंगा।
महिला की तहरीर में दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली पीड़ित महिला ने बताया कि दरोगा प्रदीप ने बोला कि मेरी अभी शादी नहीं हुई है। तो मैं डर गयी और इनकी बातों में आ गई। इसके बाद यह अक्सर बरेली आते रहे और संबंध बनाते रहे। जब मैं गर्भवती हुई तो दिसंबर 2021 में फारूर्खाबाद ले जाकर मेरा गर्भपात करा दिया और फिर मंदिर में दिखावे के लिये शादी कर ली और घर ले जाकर रखा। लेकिन कुछ दिनों बाद प्रदीप की पत्नी आई तो मुझे पता चला कि यह पहले से ही शादीशुदा है। जिसके बाद दरोगा और उसकी पत्नी ने मुझे मारने की योजना बनाई जिसे मैंने सुन लिया था। उसके बाद मौका पाकर 15 जनवरी 2022 को बरेली वापस आ गई। तभी से प्रदीप मुझे बराबर धमका रहे है कि अगर पुलिस से शिकायत करी तो मार डालेंगे और वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे। आगे कहती है कि इसने मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी है। युवती का आरोप है कि इसकी फोन रिकार्डिंग व चैटिंग मेरे फोन में मौजूद है। महिला मुस्लिम समुदाय की है। महिला की तहरीर पर कैंट थाने में 376, 313 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सरकारी क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, इन 3 फायदों की वजह से किसानों का हो रहा मोहभंग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।