ऑपरेशन के 12 घंटे बाद भी नहीं आया फौजी को होश, TTE के ट्रेन से धक्का देने पर एक पैर फ्रैक्चर तो दूसरा कटकर अलग

यूपी के जिले बरेली रेलवे स्टेशन में टीटीई के द्वारा ट्रेन से फौजी को धक्का देने के बाद एक पैर कटकर अलग हो गया और दूसर पैर फ्रैक्चर हो गया है। इसके साथ ही उसके ऑपरेशन को 12 घंटे हो चुके है और अभी तक होश नहीं आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2022 7:08 AM IST / Updated: Nov 18 2022, 01:57 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में गुरुवार को टीटीई की गुंडई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई ने फौजी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इस हादसे में फौजी का एक पैर फ्रैक्चर तो दूसरा कटकर अलग हो गया है। इतना ही नहीं उसके सिर पर भी काफी चोट आई है। आनन-फानन में खून से लथपथ फौजी को गंभीर हालत में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर डॉक्टरों ने उसके एक पैर का ऑपरेशन किया और उसके 12 घंटे के बाद भी उसको होश नहीं आया है।

20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में थी ट्रेन की स्पीड
बलिया के हल्दी थाना के भरसोता गांव का निवासी फौजी का नाम सोनू कुमार (30) है। वह यूनिट 24 राजरीफ में तैनात है। गुरुवार की सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर डिबरुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बरेली से दिल्ली की यात्रा के दौरान बी 6 कोच में सवार हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही देर के बाद बरेली स्टेशन से ट्रेन चली थी। इस दौरान जवान गेट पर ही खड़ा था और तभी टीटीई कुपन बोरे में उसका किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। उसके बाद टीटीई ने जान से मारने की नीयत से फौजी को धक्का दे दिया। ट्रेन की स्पीड इस समय करीब 20 किमी प्रति घंटी की रही।

ट्रेन में मौजूद अन्य जवानों ने टीटीई को पकड़ कर की पिटाई
सेना के सूबेदार हरेंद्र कुमार सिंह की ओर से पुलिस को बताया गया है कि आरोपी टीटीई ने जब धक्का दिया तो फौजी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया। इस वजह से उसका एक पैर कटकर अलग जा गिरा और दूसरा पैर काफी दूर तक घिसटता रहा। उन्होंने आगे बताया कि पैर में पड़ा चमड़े का जूता अलग गिर गया और दूसरे पैर में गंभीर चोट लगी है। इसके अलावा फौजी के सिर पर गंभीर चोटें आई है। आरोपी टीटीई मौके से फरार हो गया और उसके बाद ट्रेन में सवार अन्य फौजियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेन के टीटीई को अन्य जवानों ने पीट दिया और बाद में मौके से फरार हो गया। इस हंगामे की वजह से ट्रेन एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।

आरोपी टीटीई का नहीं लग रहा कोई सुराग
हरेंद्र कुमार सिंह ने आरोपी टीटीई के खिलाप जीआरपी थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि फौजी सोनू कुमार सिंह बरेली से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे। इस दौरान टीटीई ने जान से मारने की नीयत से फौजी को धक्का दे दिया। मगर टीटीई ने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी ओर फौजी के साथियों का कहना है कि टीटीई उसे एसी कोच में चढ़ने से रोकना चाहता था। इसलिए उसने धक्का दिया। दूसरी ओर इंस्पेक्टर क्राइम अजित प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल फौजी अस्पताल में भर्ती है और अभी होश नहीं आया है। इस मामले को लेकर सीनियर अधिकारियों को बता दिया गया है और जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अफसरों का कहना है कि स्टेशन के सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अगर TTE दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम चुनाव में परचम लहराने के लिए BJP ने बनाई खास रणनीति, SP विधायकों की मुकदमेबाजी का उठाएगी फायदा

'अलविदा' का स्टेटस लगा पिता को किया फोन, थोड़ी देर बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने की सुसाइड

Share this article
click me!