बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के ध्वस्त पेट्रोल पंप को लेकर नया मामला सामने आ गया है। दरअसल शर्तों के उल्लंघन के चलते इसकी एनओसी नवंबर 2019 में ही निरस्त हो गई थी। इसके बाद भी पंप का संचालन किया जा रहा था।
राजीव शर्मा
बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के ध्वस्त किए गए पेट्रोल पंप को लेकर नया खुलासा हुआ है। दरअसल, शर्तों के उल्लंघन पर इसकी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) साल 2019 के नवंबर माह में ही स्वत: निरस्त हो गया था। इसके बाद भी विधायक पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे थे। प्रशासन की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि 31 अक्टूबर 2019 को विधायक को इस शर्त के साथ पेट्रोल पंप के लिए एनओसी जारी की गई थी कि वह 30 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन करके बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। नतीजतन, जिलाधिकारी ने एनओसी को स्वत: निरस्त माना है।
अब बीपीसीएल निरस्त करेगा रिटेल-आउटलेट
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा के पास मथुरापुर में संचालित हो रहा था। इसे पिछले दिनों बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने जिलाधिकारी को आठ अप्रैल को एनओसी निरस्त करने को लिखा था। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जांच में पाया है कि चूंकि एनओसी की शर्तों का उल्लंघन किया गया इसलिए एनओसी स्वत: ही निरस्त हो गई थी। ऐसे में, सोमवार को जिलाधिकारी ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के प्रबंधन से शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप की रिटेल-आउटलेट निरस्त करने की कार्रवाई को लिख दिया।
जमीन की जांच भी की जा रही
सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण तो हो ही चुका है। एनओसी भी स्वत: निरस्त मान ली गई है। अब उन पर और शिकंजा कसा जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण उनके तीन अन्य प्रतिष्ठानों के नक्शे की स्थिति भी जानने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर चुका है, जिनका विधायक की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इसके साथ ही विधायक के पेट्रोल पंप वाली जमीन की जांच भी प्रशासन राजस्व विभाग से करा रहा है। दरअसल, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने डीएम को जमीन सीलिंग में होने की आशंका जाहिर करते हुए उसकी जांच कराने को लिखा था। इसका जांच चल रही है।
टिप्पणी के बाद से बढ़ी हुई हैं सपा विधायक की मुश्किलें
सपा विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किले दो अप्रैल को उनकी ओर से हमारी बंदूकें धुआं नहीं, गोलियां उगलेंगी... जैसा आपत्तिजनक बयान के बाद से बढ़ी हुई हैं। उन्होंने यह टिप्पणी सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में की थी। उसके बाद उनके खिलाफ बरेली शहर के बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद उनके पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण किया गया। ऐसे में, इस कार्रवाई को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है लेकिन बीडीए इसे रुटीन की कार्रवाई बता रहा है।