Inside Story: 2019 में ही निररस्त हो गई थी सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप एनओसी

बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के ध्वस्त पेट्रोल पंप को लेकर नया मामला सामने आ गया है। दरअसल शर्तों के उल्लंघन के चलते इसकी एनओसी नवंबर 2019 में ही निरस्त हो गई थी। इसके बाद भी पंप का संचालन किया जा रहा था। 

राजीव शर्मा
बरेली:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बरेली जिले की भोजीपुरा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के ध्वस्त किए गए पेट्रोल पंप को लेकर नया खुलासा हुआ है। दरअसल, शर्तों के उल्लंघन पर इसकी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) साल 2019 के नवंबर माह में ही स्वत: निरस्त हो गया था। इसके बाद भी विधायक पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे थे। प्रशासन की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि 31 अक्टूबर 2019 को विधायक को इस शर्त के साथ पेट्रोल पंप के लिए एनओसी जारी की गई थी कि वह 30 दिन के अंदर ऑनलाइन आवेदन करके बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। नतीजतन, जिलाधिकारी ने एनओसी को स्वत: निरस्त माना है।

अब बीपीसीएल निरस्त करेगा रिटेल-आउटलेट
सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा के पास मथुरापुर में संचालित हो रहा था। इसे पिछले दिनों बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने जिलाधिकारी को आठ अप्रैल को एनओसी निरस्त करने को लिखा था। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जांच में पाया है कि चूंकि एनओसी की शर्तों का उल्लंघन किया गया इसलिए एनओसी स्वत: ही निरस्त हो गई थी। ऐसे में, सोमवार को जिलाधिकारी ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के प्रबंधन से शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप की रिटेल-आउटलेट निरस्त करने की कार्रवाई को लिख दिया।

Latest Videos

जमीन की जांच भी की जा रही
सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण तो हो ही चुका है। एनओसी भी स्वत: निरस्त मान ली गई है। अब उन पर और शिकंजा कसा जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण उनके तीन अन्य प्रतिष्ठानों के नक्शे की स्थिति भी जानने के लिए उन्हें नोटिस जारी कर चुका है, जिनका विधायक की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इसके साथ ही विधायक के पेट्रोल पंप वाली जमीन की जांच भी प्रशासन राजस्व विभाग से करा रहा है। दरअसल, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने डीएम को जमीन सीलिंग में होने की आशंका जाहिर करते हुए उसकी जांच कराने को लिखा था। इसका जांच चल रही है।

टिप्पणी के बाद से बढ़ी हुई हैं सपा विधायक की मुश्किलें
सपा विधायक शहजिल इस्लाम की मुश्किले दो अप्रैल को उनकी ओर से हमारी बंदूकें धुआं नहीं, गोलियां उगलेंगी... जैसा आपत्तिजनक बयान के बाद से बढ़ी हुई हैं। उन्होंने यह टिप्पणी सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में की थी। उसके बाद उनके खिलाफ बरेली शहर के बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद उनके पेट्रोल पंप का ध्वस्तीकरण किया गया। ऐसे में, इस कार्रवाई को सियासी नजरिए से देखा जा रहा है लेकिन बीडीए इसे रुटीन की कार्रवाई बता रहा है।

आरोपी मुर्तुजा से भिड़े सिपाही का गांव पहुंचते ही फूल-मालाओं से हुआ स्वागत, ग्रामीणों ने बहादुरी की सराहना

गाजियाबाद में आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां हुई खाक, सीएम योगी ने 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने का दिया निर्देश

स्वतंत्र देव सिंह बोले- भूजल प्रबंधन को बेहतर और वर्षा के जल को सरंक्षित करने के लिए तेजी से किया जा रहा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts