
बरेली: एक महिला ने अपने पति पर ही देह व्यापार में उसे ढकेलने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि पति उस पर पैसे कमाकर लाने और देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता ने कहा कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने 5 लोगों से उसका रेप करवाया। यही नहीं उसके बदले में उन लोगों से पैसे भी लिए।
पीड़िता ने एसएसपी के पास जाकर लगाई गुहार
मामले को लेकर पीड़िता ने एसएसपी के पास जाकर शिकायत की तो उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला। फिलहाल मामले में एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी तकरीबन 5 साल पहले हुई थी। पति मजदूरी करता था। आरोप है कि गलत संगत में वह पड़ गया और मजदूरी छोड़ दी। इसके बाद वह जबरन उसे अनैतिक देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहता है। जब वह विरोध करती है तो उसे जमकर मारता-पीटता है। महिला की ओर से बताया गया कि वह लगातार उससे लोगों के साथ संबंध बनाने को मजबूर कर रहा है।
पति अभी भी नहीं छोड़ रहा महिला का पीछा
इसी के साथ कई बार उसे अनैतिक काम करने से मना करने पर पति उसे जान से मारने की धमकी देता है। आरोप है कि 10 जून की रात 11 बजे तकरीबन पति अपने साथ में 5 लोगों को लेकर आया था। उनके द्वारा बारी-बारी से उसके साथ में दुष्कर्म किया गया। इस बीच लोक-लज्जा के घर से किसी तरह से वह घर से भाग निकली। अब वह अलग रही है। लेकिन पति अब भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। इस बीच भी उस पर गाली-गलौज और अपने साथ चलने और जबरन अनैतिक देह व्यापार करने का दवाब बनाया जा रहा है। इसके बाद पीड़िता ने आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। फिलहाल बारादरी पुलिस का कहना है आरोपों की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
सहारनपुर में मदरसा टीचर की हैवानियत आई सामने, मासूम के साथ इस घिनौना घटना को दिया अंजाम
बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।