
बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र की तिलक कॉलोनी में युवक की मौत का मामला सामने आया। बताया गया कि युवक कमरे में ब्लोअर चलाकर सो रहा था और इसी के चलते उसकी मौत हुई। घटना के बाद सौतेली मां और अन्य परिजन उसके शव को लेकर श्मशान भूमि की ओर रवाना हुए। हालांकि युवक का शव नीला देखकर मामा ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस से की गई शिकायत के बाद टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर आई तो चिता को जलाने की तैयारी हो रही थी। चिता से शव को उठाकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से ही हत्या की पुष्टि हुई।
मकान के ऊपरी हिस्से के कमरे में था शव
तिलक कॉलोनी की सुशीला बिल्डिंग में 23 साल के यश गुप्ता का शव शनिवार की रात को मकान के ऊपरी मंजिल पर कमरे में पड़ा मिला। यहां यश की सौतेली मां नम्रता अपने मकान के निचले हिस्से में ही रहती हैं। बताया गया कि यह घटना वाले दिन दोपहर में 12 बजे कमरा बंद करके सोया था। उस दौरान उसने ब्लोअर चला रखा था। कमरे की खिड़कियां भी बंद थी और इसी वजह के चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रात तकरीबन दस बजे खाने के लिए आवाज लगाई गई तो भी दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा गया तो यश का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद रविवार को परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए।
दम घुटने से मौत की हुई पुष्टि
इसी बीच बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी यश के मामा सनी गुप्ता भी वहां पहुंचे। उन्होंने यश की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई। हालांकि पीएम रिपोर्ट में भई इस बात की पुष्टि हुई कि यश की मौत दम घुटने के चलते ही हुई है। परिजनों ने बताया कि यश इलेक्ट्रिक पार्टस की दुकान चलाता था और उसके पिता कमल गुप्ता का निधन एक साल पहले ही हो गया था। उसका छोटा भाई हरियाणा में रहकर पढ़ाई करता है।
पति के साथ हनीमून पर गई पत्नी कर गई बड़ा कांड, 2019 का वो सच जान सिर पकड़कर बैठे हैं ससुरालवाले
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।