चिता से डेड बॉडी उठाकर ले गई पुलिस, अंतिम संस्कार के लिए गए थे परिजन तभी मामा ने थाने पहुंचकर कर दिया कारनामा

यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस एक शव को उसकी चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। दरअसल मृतक के मामा ने हत्या की आशंका जताई थी। 

बरेली: सुभाष नगर थाना क्षेत्र की तिलक कॉलोनी में युवक की मौत का मामला सामने आया। बताया गया कि युवक कमरे में ब्लोअर चलाकर सो रहा था और इसी के चलते उसकी मौत हुई। घटना के बाद सौतेली मां और अन्य परिजन उसके शव को लेकर श्मशान भूमि की ओर रवाना हुए। हालांकि युवक का शव नीला देखकर मामा ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस से की गई शिकायत के बाद टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस मौके पर आई तो चिता को जलाने की तैयारी हो रही थी। चिता से शव को उठाकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से ही हत्या की पुष्टि हुई।

मकान के ऊपरी हिस्से के कमरे में था शव
तिलक कॉलोनी की सुशीला बिल्डिंग में 23 साल के यश गुप्ता का शव शनिवार की रात को मकान के ऊपरी मंजिल पर कमरे में पड़ा मिला। यहां यश की सौतेली मां नम्रता अपने मकान के निचले हिस्से में ही रहती हैं। बताया गया कि यह घटना वाले दिन दोपहर में 12 बजे कमरा बंद करके सोया था। उस दौरान उसने ब्लोअर चला रखा था। कमरे की खिड़कियां भी बंद थी और इसी वजह के चलते दम घुटने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रात तकरीबन दस बजे खाने के लिए आवाज लगाई गई तो भी दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा गया तो यश का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। इसके बाद रविवार को परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। 

Latest Videos

दम घुटने से मौत की हुई पुष्टि 
इसी बीच बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी यश के मामा सनी गुप्ता भी वहां पहुंचे। उन्होंने यश की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई। हालांकि पीएम रिपोर्ट में भई इस बात की पुष्टि हुई कि यश की मौत दम घुटने के चलते ही हुई है। परिजनों ने बताया कि यश इलेक्ट्रिक पार्टस की दुकान चलाता था और उसके पिता कमल गुप्ता का निधन एक साल पहले ही हो गया था। उसका छोटा भाई हरियाणा में रहकर पढ़ाई करता है। 

पति के साथ हनीमून पर गई पत्नी कर गई बड़ा कांड, 2019 का वो सच जान सिर पकड़कर बैठे हैं ससुरालवाले

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News