लापरवाह 19 शिक्षकों पर गिरी गाज, विभागीय आदेश का भी इन पर नहीं पड़ रहा था कोई फर्क

सीतापुर में लापरवाही बरतने वाले 19 शिक्षकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों को विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था। हालांकि उनकी ओर से नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। 

सीतापुर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में 19 शिक्षक ऐसे है जो नियुक्ति के बाद से ही लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इन शिक्षकों को लेकर कई बार विभाग की ओर से नोटिस भी जारी की गई है। हालांकि उनकी ओर से नोटिस को लेकर कोई भी जवाब नहीं दिया गया। इतना ही नहीं अभी तक उनके द्वारा उपस्थिति भी दर्ज नहीं करवाई गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि विद्यालय में उपस्थिति न दर्ज कराने वाले इन शिक्षकों पर लापरवाही भारी पड़ गई है। विभाग की ओर से बिना सूचना के लंबे समय तक गायब रहने वाले इन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। 

इन शिक्षकों की सेवा की गई समाप्त
प्राथमिक विद्यालय मदनापुर की संगीता सिंह
मूसेपुर की अंजू आर्य
सिकरी के अंकित शुक्ला
रैंघटा के सुबोध कुमार
रंगवा की हिना परवीन
पतवारा के विकास मिश्रा
मोहिद्दीनपुर के उदय शंकर यादव
गंगापुर द्वितीय की सीमा देवी
बालपुर की लीना शुक्ला
कटेसर की अंकिता शर्मा
झरिया के राम कुमार त्रिपाठी
चांदपुर के शंबुल शकील
भवानीपुर की ऋचा त्रिपाठी
मूरतपुर के विमल सिंह
दतूनी के ज्ञानेश कुमार
बोहरा प्रथम के अरविंद कुमार
कमियापुर की शशि भार्गव
भज्जूपुर चौड़िया की नीतू सिंह
जूनियर हाईस्कूल कुंवरपुर चेलेताली की शिल्पी जैन

Latest Videos

कई बार दिए गए थे रिमाइंडर 
मामले को लेकर बीएसए अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी शिक्षक लंबे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे। गौर करने वाले बात है कि कोई चार वर्षों से तो कोई तीन वर्षों से नदारद चल रहा है। बावजूद इसके इन सभी लोगों को अनुपस्थिति के संबंध में साक्ष्य देने के लिए अवसर भी दिया गया था। हालांकि इसका भी संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके बाद जिन शिक्षकों की ओर से मामले में स्पष्टीकरण तक नहीं दिया गया उन पर कार्रवाई की गई है। सेवाओं में हीलाहवाली और विभागीय आदेश की अनदेखी कर जवाब तक न देने वाले शिक्षकों की सेवाओं को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। 

गुजरात की तर्ज पर वाराणसी में भी बसेगा तंबुओं का शहर, कई मायनों में बेहद खास होगी 'काशी की टेंट सिटी'

दुष्कर्म से आहत हाईस्कूल की छात्रा ने उठाया ये बड़ा कदम, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh