अजब-गजब शौचालय: 10 लाख में बना बिना पार्टीशन 2 सीटों वाला टॉयलेट, कारनामा देख लोग हैरान

Published : Dec 22, 2022, 04:51 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 04:55 PM IST
अजब-गजब शौचालय: 10 लाख में बना बिना पार्टीशन 2 सीटों वाला टॉयलेट, कारनामा देख लोग हैरान

सार

यूपी के बस्ती में बने एक सामुदायिक शौचालय की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। करीब 10 लाख की लागत से बने इस शौचालय को देख हर कोई दंग है। बता दें कि एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनाई गई हैं।

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। बता दें कि यहां पर बना एक शौचालय इस दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। कुदरहा ब्‍लाक के गौरा धुंधा के ग्राम प्रधान के साथ मिलकर अधिकारियों ने एक ऐसा कारनामा किया है। जिसे देख कर लोग हैरान रह गए। वहीं लोग इस पर जमकर मजे भी ले रहे हैं। बता दें कि यहां पर एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट बनाई गई हैं। लेकिन इन दोनों टॉयलेट सीटों के बीच में कोई दरवाजा या दीवार बनाकर पार्टीशन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सामुदायिक शौचालय के निर्माण पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

जिम्मेदारों के नाम का लगा है बोर्ड
हालांकि इस तरह का शौचालय बनवाने के पीछे जिम्‍मेदारों की क्‍या मंशा रही। इसका तो जवाब वही दे सकते हैं। लेकिन इस शौचालय के बनने के बाद से इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिलहाल ये दो सीट वाला शौचालय सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि दो सीटों वाले इस सामुदायिक शौचालय पर रंग-रोगन कराकर अधिकारियों और ग्राम प्रधान के नाम का बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर जेई एमआई राजेश गुप्ता, बीडीओ संजय नाथ, ग्राम प्रधान विंदू देवी, सचिव पूनम श्रीवास्तव का नाम लिखा है। वहीं इस शौचालय के निर्माण के समय इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि दूसरे शख्स की प्राइवेसी का क्या होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
वहीं सामुदायिक शौचालय में कई जगह टायल्स भी टूटे हुए हैं। DPRO नम्रता शरण के संज्ञान में इस सामुदायिक शौचालय का मामला तो वह मौके पर पहुंच गईं। DPRO नम्रता शरण भी एक कक्ष में 2 सीटों को देख हैरत में पड़ गईं। बता दें कि इस मामले पर संबंधित सेक्रेटरी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक शौचालय की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

बस्ती: एक ही युवती से बात कर रहे थे दो दोस्त, आपस में नाराजगी के बाद हुई युवक की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द