खस्ताहाल व्यवस्थाओं के चलते बस्ती में बीच रास्ते में फंसी एंबुलेंस, वहीं करवानी पड़ी प्रसूता को डिलीवरी

यूपी के बस्ती जिले में बीच रास्ते में महिला के प्रसव की घटना सामने आई। गर्भवती को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में सड़क खराब होने के चलते वहीं प्रसव करवाना पड़ा। 

बस्ती: दुबौलिया में एक प्रसूता ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि इस तरह से रास्ते में एंबुलेंस में बच्चे का जन्म होने के पीछे की वजह हैरान करने वाली है। दरअसल यहां खराब सड़क और बारिश के चलते ही कीचड़ में एंबुलेंस का टायर फंस गया था। काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस को बाहर नहीं निकाला जा सका। लिहाजा वहीं पर प्रसूता की डिलीवरी करवानी पड़ी।

खस्ताहाल सड़क के चलते गड्ढे में फंसी एंबुलेंस
दुबौलिया ब्लॉक के एक गांव में प्रसव पीड़िता को 102 एंबुलेंस सेवा के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर विशेश्वरगंज ले जाया जा रहा था। इसी बीच सड़क खराब होने के चलते एंबुलेंस गड्ढे में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। ऐसे में पीड़िता ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। आशा बहू रीना विजय की पत्नी सरिता को लेकर एंबुलेंस से अस्पताल जा रही थी। अस्पताल जाने वाली सड़क निर्माणाधीन थी और अस्पताल से दो सौ मीटर पहले ही वह गड्ढे में फंस गई। चालक ने एंबुलेंस को वहां से निकालने की काफी मशक्कत की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। महिला को पीड़ा अधिक होने पर डॉक्टर डीके चौधरी, स्टाफ नर्स सुनीता वर्मा, दाई ने वहीं पर सुरक्षित प्रसव करवाया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाया गया।

Latest Videos

डॉक्टर भी गाड़ी से नहीं पहुंच पाते हैं अस्पताल
डॉक्टर डीके चौधरी ने बताया कि अस्पताल जाने वाला मार्ग बरसात के चलते काफी ज्यादा खराब था। इसी के चलते एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पाई। आलम यह है कि बरसात के चलते डॉक्टर भी अपनी गाड़ी से नहीं पहुंच पाते हैं। सड़क खराब होने के चलते कई बार यहां एंबुलेंस चालक भी मरीज को पांच सौ मीटर पहले ही छोड़ देते हैं और यहां से उसे पैदल जाना पड़ता है। हालांकि जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

अलीगढ़ में 4 साल की मासूम के सामने मां ने लगाई फांसी, बेटी करती रही सवाल- मेरा और भाई का क्या होगा?

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts