रागिनी यादव, नीतू देवी और अभय कुमार रहे अव्वल, बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाद यह होगा अगला चरण

Published : Aug 05, 2022, 02:49 PM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 02:53 PM IST
रागिनी यादव, नीतू देवी और अभय कुमार रहे अव्वल, बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाद यह होगा अगला चरण

सार

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। सामने आए परिणाम में रागिनी यादव को पहला स्थान मिला है। जल्द ही अगले चरण के रूप में काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। 

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम में प्रयागराज की रहने वाली रागिनी यादव को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रयागराज की ही नीतू देवी और अभय कुमार गुप्ता हैं। सामने आए परिणाम में बरेली में पहला स्थान नम्रता पाल ने प्राप्त किया है जबकी दूसरा स्थान यश सिंह का है। 

75 जनपदों में हुआ था परीक्षा का आयोजन 
गौरतलब है कि यूपी बीएड 2022 परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को हुआ था। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह एग्जाम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया गया था। परीक्षा में तकरीबन 6 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य के 75 जनपदों में दो पालियों में आयोजित हुई और इसमें 100-100 अंकों के कुल दो सेक्शन में प्रश्न पूछे गए थे। इन सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया गया था। 

उम्मीदवारों को स्कोर के आधार पर अलॉट होंगे कॉलेज
आपको बता दें कि परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अगले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है उन्हें काउंसलिंग में भाग लेने के लिए मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर ही कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। परिणाम के बाद काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे। 

UP BEd Result 2022 को ऐसे करें चेक 
* उम्मीदवार पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
* होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट के सेक्शन में जाएं। 
* अब यूपी बीएड 2022 परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। 
* यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें। 
* अभ परिणम पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा। 
* इसे डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंट निकलवा लें। 

अयोध्या: दुष्कर्म में असफल युवक ने रेता युवती का गला, पीड़िता ने बिना बोले ऐसे बताई खुद के साथ हुई हैवानियत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!