होली पर कानपुर के पियक्क्ड़ पी गए 61 करोड़ की शराब, मालामाल हुआ आबकारी विभाग

रंगों के पर्व पर कानपुर के पियक्क्ड़ों ने 61 करोड़ 10 लाख रूपए की शराब गटक ली। होली के दो दिन पूर्व की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में 61 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। इतने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री से आबकारी विभाग मालामाल हो गया। होली के दिन शराब बंदी के कारण दो दिन पूर्व से शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। 

कानपुर(Uttar Pradesh ) . रंगों के पर्व पर कानपुर के पियक्क्ड़ों ने 61 करोड़ 10 लाख रूपए की शराब गटक ली । होली के दो दिन पूर्व की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर में 61 करोड़ से अधिक की शराब बिक गई। इतने बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री से आबकारी विभाग मालामाल हो गया। होली के दिन शराब बंदी के कारण दो दिन पूर्व से शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। 

बता दें कि होली पर शराब की बंदी के कारण होली के दो दिन पूर्व से ही शराब के शौकीनों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी। सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब की बिक्री रही। उसके बाद बियर कैन और फिर देशी शराब की बिक्री रही। अधिकारियों की माने तो इस बार पिछले साल से 8 फीसदी शराब की बिक्री बढ़ गई है। 

Latest Videos

 48 करोड़ की बिकी केवल अंग्रेजी शराब 
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद मौर्या ने बताया कि होली के दिन शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित थी। इसलिए होलिका दहन और उससे एक दिन पहले कानपुर शहर में अंग्रेजी व देसी शराबों की दुकानों पर जमकर खरीददारी हुई। जिसकी वजह से 61 करोड़ 10 लाख रुपये की शराब बिकी। उन्होंने बताया कि 48 करोड़ 60 लाख रुपये की 1.98 लाख बोतल अंग्रजी शराब बिकी। देसी शराब की भी जमकर बिक्री हुई। ग्रामीण व शहर क्षेत्रों में 4.57 हजार लीटर देसी शराब बिकी। जिसकी कीमत 10 करोड़ 74 लाख रुपये थी। 2 करोड़ 30 लाख की बियर भी बिकी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।