यूपी भेजने के पहले पंजाब सरकार ने भेजी चिट्ठी, 8 अप्रैल से पहले बांदा जेल पहुंचेगा मुख्तार अंसारी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी पर 15 केस दर्ज हैं और वह गैंगस्टर की श्रेणी में आता है। वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है। उसके न आने से उत्तर प्रदेश की अदालतों में उसके खिलाफ सुनवाई रुकी हुई है। वहीं, पंजाब सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि यूपी सरकार की मांग संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वकील की दलील ठुकरा दी।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । गैंगेस्टर और विधायक मुख्तार अंसारी की जल्द यूपी वापसी हो सकती है। इस संबंध में 6 बिंदुओं पर पत्र पंजाब सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पत्र के मुताबिक 8 अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी को हैंडओवर किया जाएगा। शिफ्टिंग के दौरान व्यापक व्यवस्था किए जाने की भी बात कही गई है। वहीं, कस्टडी हस्तांतरण प्रक्रिया के लिए यूपी पुलिस की एक विशेष टीम कभी भी पंजाब रवाना की जा सकती है। बता दें कि मुख्तार अंसारी रंगदारी के एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। इससे पहले पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश की पुलिस 8 बार आई और लौट गई, मगर खाली हाथ लौटना। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मुख्तार को उत्तर प्रदेश वापस लाया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी लाया जा रहा मुख्तार
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने कहा कि मुख्तार अंसारी पर 15 केस दर्ज हैं और वह गैंगस्टर की श्रेणी में आता है। वह पंजाब की जेल में मौज कर रहा है। उसके न आने से उत्तर प्रदेश की अदालतों में उसके खिलाफ सुनवाई रुकी हुई है। वहीं, पंजाब सरकार के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि यूपी सरकार की मांग संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने वकील की दलील ठुकरा दी।

Latest Videos

चिट्ठी की खास-खास बातें
-यूपी लाते ही बांदा भेजा जाएगा जेल ।
-पंजाब की रूपनगर जेल से यूपी पुलिस को को सौंपा जाएगा मुख्तार अंसारी।
-चिट्ठी में पंजाब सरकार ने शिफ्टिंग को लेकर उसके मेडिकल रिपोर्ट का किया है जिक्र।
-पंजाब की 12 अप्रैल की सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार पेश होगा।
-शिफ्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते वक्त मेडिकल रिपोर्टस का ध्यान रखा जाए।

मुख्तार अंसारी को क्यों लाया गया था पंजाब?
8 जनवरी 2019 को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर वहां की पुलिस ने अंसारी के खिलाफ 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। 12 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची। 21 जनवरी 2019 को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया। 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts