भदोही: गंगा में नहाते वक्त डूबे चार युवक, कुछ इस तरह महिला ने बचाई युवक की जान

भदोही के बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार सुबह कौलापुर निवासी पांच युवक नहाते वक्त डूब गए। इनमें से एक युवक की जान घाट पर नहा रही महिला ने बचा ली है। वहीं बाकी चारों युवकों की तलाश जारी है। 

Pankaj Kumar | Published : May 15, 2022 7:47 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले भदोही में बड़ा हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए युवक डूब गए। राज्य के भदोही जिले में गोपीगंज क्षेत्र स्थित बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार की सुबह नहाते वक्त चार युवक डूब गए। इस दौरान घाट पर स्नान कर रही महिला ने साड़ी फेंककर पांचवें युवक को डूबने से बचा लिया। इस घटना के बाद से गंगा में डूबे युवकों के परिवार में हड़कंप मचा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर डूबे युवकों की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। वहीं पांचवे युवक को घाट में नहा रही महिला ने साड़ी फेंककर उसकी जान बचा ली है।

काफी समय तक युवक लगाते रहे डुबकी
भदोही के बिहरोजपुर गंगा घाट पर भीड़ जुटी है क्योंकि घाट पर नहाने पहुंचे युवक डूब गए थे। युवकों के परिजनों की हालत बेसुध जैसी है। कौलापुर निवासी प्रभात, विक्की लकी, अंकित और अन्य दो युवक नहाने के लिए सुबह ही गए थे। काफी देर तक गंगा में डुबकी लगाते रहे। नहाते वक्त युवकों ने जमकर मस्ती की, इस दौरान एक दूसरे पर कूदने भी लगे। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले एक युवक कूदा उसके बाद उछलकूद करते हुए दूसरे, तीसरे और चौथे ने छलांग लगाई। कुछ समय बाद चारों गंगा में डूबते चले गए। 

Latest Videos

तेज बहाव की वजह से नहीं मिली कामयाबी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पांचवा युवक जैसे ही कूदा तो थोड़ा पहले ही रह गया इसलिए वहां पर नहा रही महिला ने अपनी साड़ी उसकी तरफ फेंका और पकड़ने का इशारा किया। उसे पकड़कर महिला खींच लाई। ऐसे में उसकी जान बच गई, लेकिन बाकी चार युवक डूब गए। नहाने आए चार दोस्तों के साथ डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवकों के परिजन और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में गंगा घाट पर पहुंच गए हैं। युवकों को तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन गंगा में तेज बहाव के कारण अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने पर फंसा पति, पत्नी ने शौहर समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

आगरा: तलाक के बिना ही व्यापारी को दूसरी शादी करना पड़ा भारी, सात फेरों से पहले हवालात पहुंच गया दूल्हा

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts