
भदोही: उत्तर प्रदेश के जिले भदोही से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है क्योंकि एक युवक ने बदला लेने के लिए अपनी ही मंगेतर के हाथ-पैर बांधक झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना के बद पहुंची पुलिस ने युवती को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद जब युवती होश में आई तो उसकी पहचान प्रयागराज निवासी के रूप में हुई है। युवती के घरवालों को पुलिसवालों ने सूचना दी। इस हालत में बेटी के बारे में माता-पिता को पता चला दंग रह गए और तुरंत भदोही के लिए रवाना हुए।
झाड़ियों में युवती को अचेत हालत में देख डर गई मासूम
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के छनौरा स्थित हनुमान मंदिर के पास का है। यहां के निवासी सुरेश बिंद का कहना है कि उसकी पोती मंदिर के पास से गुजर रही थी। उसी दौरान झाड़ी के बीच एक युवती को अचेत हाल में देखा तो वह डर गई। इसकी सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब उसकी हालत सामान्य हुई तो उसने अपने माता-पिता की जानकारी देने के साथ-साथ पुलिस को बताया कि उसकी सगाई अर्जुनपुर निवासी एक युवक से हुई थी।
सगाई के बाद घरवालों ने शादी के लिए कर दिया मना
पुलिस को बताते हुए युवती ने कहा कि सगाई के कुछ दिन बाद परिवार के सदस्यों ने किसी कारण की वजह से शादी के लिए मना कर दिया लेकिन युवक से उसकी बात होती रही। शनिवार की सुबह युवक ने फोनकर उसको चनईपुर में बुलाया। वहां मिलने के बाद किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसने हाथ-पैर को बांधकर झाड़ी में फेंक दिया। इस पूरे प्रकरण को लेकर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार राय का कहना है कि युवती के बयान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही सरायममरेज थाना और परिवार वालों को जानकारी दी गई है। इसके अलावा आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।