भजन गायक, पत्नी, बेटी की गला काटकर हत्या, हरियाणा में मिला बेटे का अधजला शव, उन्हीं की गाड़ी से हत्यारों ने किया था अगवा

बता दें कि कल अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीं की कार से बेटे को अगवा कर हत्यारे ले गए थे और वारदात को अंजाम दिए। एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या से हड़कंप मचा हुआ है।

शामली (उत्तर प्रदेश) । सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या कर दी गई। इसमें 10 साल के बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद हुआ है। बता दें कि कल अजय पाठक, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या के बाद उन्हीं की कार से बेटे को अगवा कर हत्यारे ले गए थे और वारदात को अंजाम दिए। एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्ममता से हत्या से हड़कंप मचा हुआ है।


ऐसे हुई हत्या की जानकारी
शामली के पंजाबी कॉलोनी में भजन गायक अजय पाठक (42), पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे। कल घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला, जिसके बाद शाम चार बजे के करीब पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। सूचना पर बाद में पड़ोसी व परिजन घर पहुंचे।

Latest Videos

सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए हत्यारे
घर के मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था। उसके माध्यम से लोग ऊपर पहुंचे तो वहां गेट पर ताला लगा मिला। ताला तोड़कर देखा तो अंदर अजय पाठक, पत्नी व बेटी के रक्तरंजित शव पड़े थे। हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए।

बेटे को उठा ले गए थे हत्यारे
अजय पाठक का बेटा भागवत व उनकी कार भी गायब थी। इसके बाद सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली थी।

आज पानीपत में मिली कार में बेटे की लाश
अगवा बेटे और कार की तलाश में पुलिस जुटी थी, तभी सूचना मिली कि हरियाणा के पानीपत में कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है। परिजनों संग मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अजय पाठक ने बेटे भागवत के तौर पर हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board