BHU को मिले नए कुलपति, यूनिवर्सिटी के विकास के लिए पूर्व छात्रों से आर्थिक मदद की अपील

Published : Jan 07, 2022, 06:56 PM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 08:22 PM IST
BHU को मिले नए कुलपति, यूनिवर्सिटी के विकास के लिए पूर्व छात्रों से आर्थिक मदद की अपील

सार

परिसर में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की किसी ना किसी मुद्दे पर किए जाने वाले प्रदर्शन के सवालों पर कुलपति ने जवाब दिया कि प्रदर्शन करना गलत नहीं है छात्रों से शिक्षक बेहतर समन्वय बनाकर काम करेंगे तो ऐसी स्थिति नहीं पैदा होगी। साथ ही हमारी ये प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि छात्रों से बेहतर समन्वय बना रहे जिससे विश्वविद्यालय में शांति क माहौल बना रहे और छात्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य न हो।

वाराणसी: आईआईटी गांधीनगर (IIT gandhi nagar) के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन (Sudhir kumar jain ) ने आज सुबह अपना चार्ज ले लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर बीएचयू वीसी के टि्वटर हैंडल ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। प्रोफेसर जैन ने गुरुवार को बीएचयू (BHU) में सबसे पहले विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर शीश नवाया। इसके बाद वह अच्छी स्थित विश्वनाथ मंदिर गए और वहां दर्शन पूजन किया साथ ही काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में भी शीश नवाया। प्रोफेसर जैन ने शुक्रवार को अपने पद भार ग्रहण कर प्रेसवार्ता का आयोजन साथ ही आगामी 3 वर्षों में विश्वविद्यालय में किस तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाएगा इस विजन को पत्रकारों के सामने साझा किया। पदभार ग्रहण करने के बाद ही सर सुंदरलाल चिकित्सालय के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चिकित्सालय को मरीज फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।

पूर्व छात्रों की मदद से विश्वविद्यालय को मिलेगा नया स्वरूप
नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वृहद स्वरूप को देखकर अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए पूर्व छात्रों और कर्मचारियों से आर्थिक मदद की अपील भी की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से निकले महामना के मानस पुत्र जो देश के किसी हिस्से में रहते हो या विदेश में रहते हो वो अपनी आय का  एक या दो फीसदी क्षमता का अंशदान करें।  उन्होंने कहा की शुरुआत मैं खुद डोनेशन करके करूंगा इस काम के लिए सभी पूर्व छात्र अपने साथ पढ़े लोगों के डाटा को भी हमारे साथ साझा करें।

छात्रों के आधिकार का होगा बेहतर उपाय
परिसर में छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय की किसी ना किसी मुद्दे पर किए जाने वाले प्रदर्शन के सवालों पर कुलपति ने जवाब दिया कि प्रदर्शन करना गलत नहीं है छात्रों से शिक्षक बेहतर समन्वय बनाकर काम करेंगे तो ऐसी स्थिति नहीं पैदा होगी। साथ ही हमारी ये प्रथम प्राथमिकता रहेगी कि छात्रों से बेहतर समन्वय बना रहे जिससे विश्वविद्यालय में शांति क माहौल बना रहे और छात्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य न हो।

सर सुंदरलाल चिकित्सालय का किया निरीक्षण 
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो सुधीर जैन ने पदभार ग्रहण करने के दिन ही सर सुंदरलाल चिकित्सालय के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निरीक्षण किया। कुलपति ने अपने एक घंटे के निरीक्षण के दौरान भूतल स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय की आपात चिकित्सा विभाग, कोविड बहिरंग (103) तथा द्वितीय एवं पंचम तल स्थित कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया। विभिन्न वार्ड तथा बहिरंग में उपस्थित चिकित्सकों, परिचारिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों से संवाद करके उनके कार्य तथा उनके निष्पादन में आने वाली यदि कोई समस्या हो तो उसकी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दिखी व्यवस्थाओं को देख कर वे संतुष्ट दिखे तथा उन्होंने वहां कार्य पर उपस्थित चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।

निरीक्षण करने के बाद कुलपति प्रो जैन ने उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चिकित्सालय को और ज्यादा मरीज फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।  साथ ही साथ उन्होंने ये आश्वासन भी दिया की अपने कार्यकाल के दौरान वो चिकित्सालय की समस्याओं और उनके निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो वी के शुक्ल, चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो कैलाश कुमार तथा विश्वविद्यालय एवं अस्पताल के अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी