BHU में स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद CAA के विरोध में उतरे प्रोफेसर्स, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

Published : Dec 26, 2019, 12:52 PM IST
BHU में स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी के बाद CAA के विरोध में उतरे प्रोफेसर्स, शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सार

बीएचयू में नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी के बाद अब प्रोफेसर्स उनके समर्थन में उतर आए हैं। बीएचयू और इससे सम्बद्ध कॉलेज के करीब 51 प्रोफेसरों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). बीएचयू में नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी के बाद अब प्रोफेसर्स उनके समर्थन में उतर आए हैं। बीएचयू और इससे सम्बद्ध कॉलेज के करीब 51 प्रोफेसरों ने सीएए और एनआरसी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इससे पहले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स के छात्र रजत सिंह ने सीएए के मामले में कई छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में डिग्री लेने से मना कर दिया था।

क्यों प्रोफेसरों ने शुरू किया अभियान
बता दें, बीते गुरुवार को सीएए का विरोध कर रहे वाम संगठनों में शामिल होने पर करीब 12 छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 3 पीएचडी, 8 एमए और एक बीए का छात्र शामिल है। आरोप है कि तीन छात्रों को बीएचयू कैंपस के हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया। छात्रों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, हस्ताक्षर अभियान शुरू करने वाले प्रोफेसरों का कहना है, हम सरकार से नागरिकता संशोधन कानून पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हैं और आशा करते हैं कि पक्षपातपूर्ण राजनीति पर राष्ट्रीय हित हावी होगा। साथ ही प्रदर्शनकारियों से किसी भी प्रकार की हिंसा न करने का आग्रह करते हैं।

पुलिस ने कही ये बात 
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में पुलिस ने छात्रों पर दंगे जैसे कानून की गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर के अंदर से किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया। बता दें, बीएचयू में गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही जिले के एक अलग हिस्सों में पुलिस के लाठीचार्ज से कथित रूप से भगदड़ मचने से एक आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी। जिले में पुलिस ने प्रदर्शन और बवाल में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर में लिखा है चिन्हित लोगों का नाम और पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। साथ ही उनका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से निकाला है। जिसके बाद इनके पोस्टर शहर के गली मोहल्लों में चस्पा किए। इनके बारे में जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 7897532425 जारी किया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!