लखनऊ में बड़ा हादसा: इंदिरा नहर में गिरी बेकाबू एसयूपी, गाड़ी में सवार थे 8 लोग...रेस्क्यू जारी

शुक्रवार को नगराम में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू एसयूपी कार इंदिरा नहर में गिर गई। इस हादसे में एसयूवी सवार सभी लोगों के डूबने की आशंका है। मौके पर जुटे ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई है और बचाव व राहत कार्य शुरू कर चुकी है। 

लखनऊ: शुक्रवार को नगराम में एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू एसयूपी कार इंदिरा नहर में गिर गई। इस हादसे में एसयूवी सवार सभी लोगों के डूबने की आशंका है। मौके पर जुटे ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। इस बात की सूचना पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई है और बचाव व राहत कार्य शुरू कर चुकी है। 

4 को बाहर निकाला गया, 4 लापता

Latest Videos

यह हादसा नगराम के भौरा कला के पास हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि एक एसयूवी कार यहां इंदिरा नहर में गिर गई। कार की गति तेज थी और चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 8 लोग सवार थे। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस के अनुसार 4 लोगों को नहर से बाहर निकाला गया है।  हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।  ग्रामीणों ने डूबते हुए लोगों को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। 

कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा

बता दें कि अभी कुछ रोज पहले ही नगराम के इसी नहर में मितौली माईनर की पटरी कटने से खेतों में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल डूब गई थी। दरअसल, इस इलाके के खेतों में सिंचाई का पानी इंदिरा नहर से ही पहुंचाया जात है। सिंचाई के लिए अभी कुछ दिन पहले मितौली माइनर में पानी छोड़ा गया था। लेकिन देर रात माइनर की पटरी कट गई, नतीजा रहा कि नहर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंच गया जहां बुवाई की जा चुकी सरसों, समेत गेहूं की फसलें पानी से डूब गईं।  तब मितौली के लोगों ने आरोप लगाया था कि माइनर की पटरी की मरम्मत न होने से पानी के बहाव ने पटरी को काट दिया और बीस बीघा खेत पानी में डूब गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk