होली खेलने के बाद नहाने गए तीन दोस्त गंगा में डूबे, दूसरे दिन ऐसे हो रही तलाश

युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। वहीं, डूबने वाले युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की टीम गंगा में उन्हे ढूंढने का प्रयास कर रही है। दूसरे दिन पुलिस ने बॉडी रिकवर करने का भी प्रयास शुरू कर दिया है, जिसके लिए जाल डलवाया गया है।
 

Ankur Shukla | Published : Mar 11, 2020 4:49 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 10:21 AM IST

कानपुर ( Uttar Pradesh) । होली खेलने के बाद गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में तीन डूब गए। सभी का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस, गोताखोरों की मदद से खोजने में जुटी है। दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं युवकों के डूबने की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। यह घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सरैया घाट की है।

इस तरह हुआ हादसा
कल्याणपुर और पनकी इलाके के रहने वाले पांच दोस्त होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए थे। इनमें से तीन युवक दिव्यमणि, सचिन और रिंकू गंगा में गहराई में जाने की वजह से डूब गए। घाट पर मौजूद उनके दो साथियों नरेश व प्रवेश ने उन्हें डूबता हुआ देख आवाज लगाई। इससे पहले कोई मदद को पहुंच पाता तीनों गहरे पानी में समा गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही युवकों के परिजनों को भी सूचना दी।

अब डलवाया गया जाल
युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। वहीं, डूबने वाले युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की टीम गंगा में उन्हे ढूंढने का प्रयास कर रही है। दूसरे दिन पुलिस ने बॉडी रिकवर करने का भी प्रयास शुरू कर दिया है, जिसके लिए जाल डलवाया गया है।

पुलिस ने कही ये बातें
शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव का कहना है कि गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए थे। जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई गंगा में गोताखोरों की टीम लगाई गई। अभी गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बड़ा जाल मंगवा कर गंगा में डलवाया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!