होली खेलने के बाद नहाने गए तीन दोस्त गंगा में डूबे, दूसरे दिन ऐसे हो रही तलाश

Published : Mar 11, 2020, 10:19 AM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 10:21 AM IST
होली खेलने के बाद नहाने गए तीन दोस्त गंगा में डूबे, दूसरे दिन ऐसे हो रही तलाश

सार

युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। वहीं, डूबने वाले युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की टीम गंगा में उन्हे ढूंढने का प्रयास कर रही है। दूसरे दिन पुलिस ने बॉडी रिकवर करने का भी प्रयास शुरू कर दिया है, जिसके लिए जाल डलवाया गया है।  

कानपुर ( Uttar Pradesh) । होली खेलने के बाद गंगा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में तीन डूब गए। सभी का अभी पता नहीं लग सका है। पुलिस, गोताखोरों की मदद से खोजने में जुटी है। दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं युवकों के डूबने की सूचना से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है। यह घटना शिवराजपुर थाना क्षेत्र के सरैया घाट की है।

इस तरह हुआ हादसा
कल्याणपुर और पनकी इलाके के रहने वाले पांच दोस्त होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए थे। इनमें से तीन युवक दिव्यमणि, सचिन और रिंकू गंगा में गहराई में जाने की वजह से डूब गए। घाट पर मौजूद उनके दो साथियों नरेश व प्रवेश ने उन्हें डूबता हुआ देख आवाज लगाई। इससे पहले कोई मदद को पहुंच पाता तीनों गहरे पानी में समा गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही युवकों के परिजनों को भी सूचना दी।

अब डलवाया गया जाल
युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। वहीं, डूबने वाले युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गोताखोरों की टीम गंगा में उन्हे ढूंढने का प्रयास कर रही है। दूसरे दिन पुलिस ने बॉडी रिकवर करने का भी प्रयास शुरू कर दिया है, जिसके लिए जाल डलवाया गया है।

पुलिस ने कही ये बातें
शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव का कहना है कि गंगा नदी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए थे। जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई गंगा में गोताखोरों की टीम लगाई गई। अभी गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बड़ा जाल मंगवा कर गंगा में डलवाया है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!