
अयोध्या : विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अयोध्या मंड़ल की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अयोध्या सहित अंबेडकर नगर, बाराबंकी ,अमेठी और सुल्तानपुर जिले के सवा लाख से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है । इसी के साथ 37 हजार लोगों का लाइसेंसी असलहा भी जमा करा लिया गया है। शहर से लेकर गांव तक सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परीक्षेत्र केपी सिंह ने मंडल के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फरमान भी जारी कर दिया है। प्रतिदिन की कार्रवाई की मॉनिटरिंग आईजी रेंज स्वयं कर रहे हैं। सबसे अधिक लोग अंबेडकरनगर में पाबंद किए गए हैं। परीक्षेत्र में मौजूद 5596 हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस ने नकेल कस दी है। सभी पर जिला बदर करने की कार्यवाही की जा रही है।
आईजी रेंज ने परीक्षेत्र के पुलिस कप्तानों को जारी किए निर्देश
आईजी रेंज केपी सिंह ने परीक्षेत्र के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर चुनाव आयोग की ओर से वर्तमान में चुनावी सभाओं, राजनीतिक दलों के रोड शो ,पदयत्रा, वाहन रैली और जुलूस निकालने पर नियमानुसार कार्रवाई करने करने का आदेश जारी किया है ।उन्होंने बताया डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों को प्रचार-प्रसार करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा वाहनों के काफिले को लेकर प्रचार के लिए एक से दूसरे स्थान तक आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया के कंटेंट पर सख्त नजर रखने को कहा गया है।
मंडल के आंकड़े जो आए कार्यवाही की जद में
अयोध्या मंडल से सुल्तानपुर से 25 816, बाराबंकी 27945,सुल्तानपुर 25816, अंबेडकर 32934, अमेठी 14154 और अयोध्या से 25126 लोगों को पाबंद किया गया है। इसी के साथ अयोध्या के 8544, सुल्तानपुर के 6060, बाराबंकी के 12532, अंबेडकर के 6403 और अमेठी के 4570 लोगों के लाइसेंसी असलहे जमा करा लिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।