चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए अयोध्या पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मंडल से सवा लाख लोगों को किया गया पाबंद

शहर से लेकर गांव तक  सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परीक्षेत्र केपी सिंह ने मंडल के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फरमान भी जारी कर दिया है। 

अयोध्या :  विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अयोध्या मंड़ल की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। अयोध्या सहित अंबेडकर नगर, बाराबंकी ,अमेठी और  सुल्तानपुर जिले के सवा लाख से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है । इसी के साथ 37 हजार लोगों का लाइसेंसी असलहा भी जमा करा लिया गया है। शहर से लेकर गांव तक  सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परीक्षेत्र केपी सिंह ने मंडल के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का फरमान भी जारी कर दिया है। प्रतिदिन की कार्रवाई की मॉनिटरिंग आईजी रेंज स्वयं कर रहे हैं। सबसे अधिक लोग अंबेडकरनगर में पाबंद किए गए हैं। परीक्षेत्र में मौजूद 5596 हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस ने नकेल कस दी है। सभी पर जिला बदर करने की कार्यवाही की जा रही है।

आईजी रेंज ने परीक्षेत्र के पुलिस कप्तानों को जारी किए निर्देश
आईजी रेंज केपी सिंह ने परीक्षेत्र के पुलिस कप्तानों को निर्देश जारी कर चुनाव आयोग की ओर से वर्तमान में चुनावी सभाओं, राजनीतिक दलों के रोड शो ,पदयत्रा, वाहन रैली और जुलूस निकालने पर नियमानुसार कार्रवाई करने करने का आदेश जारी किया है ।उन्होंने बताया डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच व्यक्तियों को प्रचार-प्रसार करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा वाहनों के काफिले को लेकर प्रचार के लिए एक से दूसरे स्थान तक आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया के कंटेंट पर सख्त नजर रखने को कहा गया  है।

Latest Videos

मंडल के आंकड़े  जो आए कार्यवाही की जद में 
अयोध्या मंडल से  सुल्तानपुर से 25 816, बाराबंकी 27945,सुल्तानपुर 25816, अंबेडकर 32934, अमेठी 14154 और अयोध्या से 25126 लोगों को पाबंद किया गया है। इसी के साथ अयोध्या के 8544, सुल्तानपुर के 6060, बाराबंकी के 12532, अंबेडकर के 6403 और अमेठी के 4570 लोगों के लाइसेंसी  असलहे जमा करा लिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina