हिट एंड रन मामले में लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गोसाईगंज की घटना पर तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

हिट एंड रन मामले मे लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। गोसाईगंज पुलिस ने कबीरपुर में एक व्यक्ति के द्वारा कार से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने मुख्यआरोपी आशीष यादव व राजकुमार, मनीष , राधे तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लखनऊ: हिट एंड रन मामले मे लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्यवाही। गोसाईगंज के कबीरपुर में एक व्यक्ति के द्वारा कार से कुचल कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जबकि कई लोगों को घायल कर दिया गया। लोगों को अपनी कार के नीचे रौंद कर भाग रहे थे। स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति को लोगों ने दौड़ा कर किसी तरह से पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमला सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन गोसाईगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष यादव व राजकुमार, मनीष, राधे तीन साथियों की गिरफ्तार कर लिया है। 

अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत व 5 अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। आपसी कहासुनी के बाद घटना को अंजाम दिया था। जिले के स्वयंबर लॉन के बाहर इस हादसे को अंजाम दिया था। जो पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। मृतक पीड़ित परिवार की तरफ से 6 आरोपियों के नाम जद कराए गए। हत्या और हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं में आरोपियों को नामजद कराया गया।

Latest Videos

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज के कबीरपुर के रहने वाले हौसला सिंह के भाई महेंद्र सिंह यादव का कबीरपुर में स्थित स्वयंवर लॉन में बुधवार की रात तिलक समारोह चल रहा था जहां रात करीब 10:30 बजे कुल्ली खेड़ा का रहने वाला आशीष यादव 2 लोगों के साथ आया और तिलक समारोह में मौजूद आशीष नाम के ही एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश को लेकर इसने गाली-गलौज शुरू कर दी। तिलक समारोह में आए अन्य लोगों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर आशीष यादव को वहां से रवाना कर दिया। करीब 2 घंटे बाद आशीष यादव अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा अपनी वैगन आर कार और एक ब्रेजा कार से वापस आया और फिर उसने तिलक समारोह में गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

सड़क हादसे में घायल हुए इतने लोग
बताया जा रहा है कि तिलक समारोह में दोबारा अपने साथियों के साथ आए आशीष यादव के पास लाठी-डंडे गड़ासा के अलावा तमंचे भी थे। गाली गलौज करते हुए आशीष वहां से धमकाता हुआ निकल गया और कुछ देर बाद ही आशीष यादव ने स्वयंवर लॉन के बाहर खड़े हौसला सिंह व कुछ अन्य लोगों पर अपनी वैगनआर को चढ़ा दिया। दबंग आशीष यादव के द्वारा किए गए इस हमले में हौसला सिंह, सूरज यादव, राम कुमार, सतीश, मोनू , उधम और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मुकदमा तुरंत हुआ था दर्ज
कार से किए गए इस जानलेवा हमले के बाद आशीष यादव अपने साथियों के साथ भागने लगा तभी कुछ लोगों ने भाग रहे लोगों में से राम कुमार उर्फ भोले नाम के एक व्यक्ति को पकड़ लिया। सूचना पाकर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। कार से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय सूरज यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर और मामूली रूप से घायल 6 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद हौसला सिंह ने आशीष यादव व उसके अन्य साथियों के खिलाफ गोसाईगंज थाने में हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। 

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर कोर्ट ने किया कमिश्नर नियुक्त, 19 अप्रैल को होगा दौरा

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'