सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- युवाओं को नौकरियों से वंचित रखने के लिए जानबूझकर पेपर करा रहे लीक

उन्होने बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जानबूझकर परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जाते हैं ताकि उनके परिणाम नहीं आएं और युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा जा सके।

लखनऊ: बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन अंग्रेजी को पेपर लीक हो गया, जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रदेश के 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया। इस मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ना भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं। बुधवार शाम उन्होने बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जानबूझकर परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जाते हैं ताकि उनके परिणाम नहीं आएं और युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा जा सके।

नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
पेपर लीक होने का मुद्दा उठाते हुए उन्होने कहा कि  भाजपा राज में सरकारी व्यवस्था में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की वजह से जनता बुरी तरह त्रस्त है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। उत्तर प्रदेश में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। समाजवादी पार्टी अन्याय और गैर-बराबरी के खिलाफ डॉ0 लोहिया और डॉ0 अम्बेडकर की विचारधारा से प्रेरणा लेकर संघर्षरत है। 

Latest Videos

 पुलिस और प्रशासन मिलकर सपा नेताओं को कर रहे परेशान- अखिलेश 
अखिलेश यादव बुधवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। साथ ही सरकार की वजह से उन्हे हो रहीं समस्याओं और शिकायतों को भी सुना। उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोश लोगों को फंसाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला पंचायत के चुनावों की तरह स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से विधान परिशद के प्रत्याशी समाजवादियों को तथा उनके समर्थकों को हर तरह से डराया धमकाया जा रहा हैं। उन्हें अपना नामांकन पत्र भी नहीं जमा करने दिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज में सरकार ने पेट्रोल से लोगों को लूटा अब अपराधीतत्व पेट्रोल पम्प वालों को लूटने में प्रशिक्षित हो गए है। भाजपा सरकार का अभिनंदन करते हुए अपराध की नई घटनाएं रोज ही सुर्खियां बना रही है। महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं। सम्मान का आडम्बर करने वाली भाजपा सरकार के समय सफाई कर्मियों की कार्य सुरक्षा के लिए कुछ नही किया गया। उनकी जानें सस्ती हैं।
 
यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सीएम योगी हुए सख्त, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM