4 साल के बच्चे को बना दिया 104 का, गलती नहीं सिर्फ इस वजह से 100 साल बढ़ी मासूम की उम्र

यूपी के बरेली में रिश्वत नहीं देने पर 2 भाईयों की उम्र 100 साल बढ़ाकर दर्ज करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक भाई जिसकी उम्र 4 साल है उसे 104 और दो साल वाले की 102 साल दर्ज कर दी। पीड़ितों के कोर्ट पहुंचने पर विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने आरोपित वीडिओ और ग्राम प्रधान पर केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 11:33 AM IST

बरेली (Uttar Pradesh). यूपी के बरेली में रिश्वत नहीं देने पर 2 भाईयों की उम्र 100 साल बढ़ाकर दर्ज करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक भाई जिसकी उम्र 4 साल है उसे 104 और दो साल वाले की 102 साल दर्ज कर दी। पीड़ितों के कोर्ट पहुंचने पर विशेष न्यायधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने आरोपित वीडिओ और ग्राम प्रधान पर केस दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।  

क्या है पूरा मामला
बेला गांव के रहने वाले पवन कुमार कहते हैं, मैंने अपने भतीजे शुभ (4) व संकेत (2) का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। ग्राम विकास अधिकारी सुशील चंद्र अग्निहोत्री और ग्राम प्रधान प्रवीण मिश्र ने मुझसे प्रति जन्म प्रमाण पत्र 500 रुपये की रिश्वत मांगी। लेकिन मैंने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर शुभ की जन्मतिथि 13 जून 2016 के स्थान पर 13 जून 1916 लिख दी। जबकि संकेत की 6 जनवरी 2018 की जगह 6 जनवरी 1918 दर्ज करके प्रमाण-पत्र जारी कर दिया।  

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
मामला करीब दो महीने पहले का है। पवन ने कहा, अफसरों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर अधिवक्ता राजीव सक्सेना के माध्यम से बरेली की विशेष न्यायाधीश द्वितीय भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में अर्जी दी। जिसपर विशेष न्यायाधीश मुहम्मद अहमद खां ने खुटार थाना की पुलिस को केस दर्ज करके मामले की जांच करने के आदेश दिए। वहीं, पुलिस ने कहना है कि कोर्ट से केस दर्ज करने का आदेश मिल गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev