लॉकडाउन के दौरान यूपी में अपराधों पर भी लगा लॉक, लूट की घटनाओं में आई 90 फीसदी की कमी

उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से एक सुखद खबर है। यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार संपूर्ण लॉक डाउन घोषित होने के बाद से यूपी में अपराधों की संख्या में भारी कमी आई है। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में पूरे देश में लॉक डाउन है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। उससे काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर लगाम लग भी रही है। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों ने यहां का आंकड़ा बिगाड़ दिया। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या के लगभग आधे में जमाती ही कोरोना पॉजिटिव हैं। लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से एक सुखद खबर है। यूपी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार संपूर्ण लॉक डाउन घोषित होने के बाद से यूपी में अपराधों की संख्या में भारी कमी आई है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से 1 अप्रैल से 15 अप्रैल और 1 मार्च से 15 मार्च के बीच दर्ज किए गए अपराध के तुलनात्मक अध्ययन के साथ आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार पूर्ण लॉक डाउन में लूट की घटनाओं में 89 फ़ीसदी की कमी आई है। यूपी में 1 मार्च से 15 मार्च के बीच लूट की 83 घटनाएं हुई थीं, जबकि पूर्ण लॉक डाउन में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में लूट की मात्र 9 घटनाएं हुई हैं। इसके आलावा भी अन्य अपराधों में काफी कमी आई है। 

Latest Videos

हत्या के मामलों में भी 35 फीसदी की कमी 
सूबे में हत्या के मामलों में भी काफी कमी देखने को मिली है। 1 मार्च से 15 मार्च के बीच पूरे प्रदेश में 154 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में 100 हत्या के मामले दर्ज किए गए। इस तरह से तुलनात्मक अध्ययन में हत्या के मामलों में 35 फीसदी की कमी आई है। 

पुलिस सड़क पर मुस्तैद इसलिए कम हुए अपराध- ADG 
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री का इसपर कहना है कि इस समय पुलिस सड़क अपर चौराहों पर व गांवों में 24 घंटे लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मुस्तैद है। इसलिए अपराधों में गिरावट आई है। इसके अलावा भी अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहीम भी पूरी तरह कारगर साबित हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui