पूर्व सीएम कल्याण सिंह का बड़ा बयान, बोले जस्टिस गोगोई के रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा राममंदिर का फैसला

सोमवार को मीडिया से बातचीत में कल्याण सिंह ने राम मंदिर मामले पर बड़ा बयान दिया है

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2019 12:14 PM IST

अलीगढ़ (Uttar Pradesh ). पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने दीवाली के मौके पर अलीगढ़ पहुंचे। सोमवार को मीडिया से बातचीत में कल्याण सिंह ने राम मंदिर मामले पर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने कहा कि राम मंदिर मामले में सभी सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब निर्णय में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे रहे हैं, उससे पहले ही वह राम मंदिर मामले पर निर्णय देकर जाएंगे।

जजमेंट क्या होगा ये पता नहीं 
पूर्व सीएम कल्याण सिंह ने कहा कि हमे भरोसा है कि चीफ जस्टिस के रिटायरमेन्ट के पहले राम मंदिर का फैसला आ जाएगा। लेकिन फैसला किसके पक्ष में होगा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। ये मामला कोर्ट का है अभी इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है। सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उससे पहले कुछ भी कहना निर्णय से पूर्व किसी भी पक्ष के लिए कुछ भी कहना उचित नहीं है। 

सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा है फैसला 
गौरतलब है कि 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ 15 नवंबर के बाद इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है। 

निर्मोही और निर्वाणी दोनों अखाड़े चाहते हैं अधिकार 
राम मंदिर मामले में  ‘निर्मोही अखाड़ा’ और ‘निर्वाणी अखाड़ा’ दोनों ही रामलला विराजमान के जन्मस्थल पर पूजा अर्चना करने और प्रबंधन का अधिकार चाहते हैं। निर्वाणी अखाड़ा को यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 1961 में प्रतिवादी बनाया था जबकि निर्मोही अखाड़ा ने अनुयायी के रूप में अधिकार की मांग करते हुए 1959 में वाद दायर किया था।

Share this article
click me!