बिजनौर में बिना कपड़ों के घूमने पर मंदबुद्धि भाई को उतारा मौत के घाट, डेड बॉडी को लेकर करने जा रहा था बड़ा काम

Published : May 28, 2022, 02:06 PM IST
बिजनौर में बिना कपड़ों के घूमने पर मंदबुद्धि भाई को उतारा मौत के घाट, डेड बॉडी को लेकर करने जा रहा था बड़ा काम

सार

बिजनौर के स्योहारा में एक भाई ही अपने भाई का कातिल बन गया है और उसने अपने छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मंदबुद्धि था। और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था।

बिजनौर : यूपी के बिजनौर में सगा भाई ही अपने भाई के लिए काल बनकर आया है। उसने अपने भाई की हत्या कर दी है और उसके शव को जलाने की भी कोशिश की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बिजनौर के स्योहारा में एक भाई ही अपने भाई का कातिल बन गया है और उसने अपने छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मंदबुद्धि था। और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में पता चला है कि उसका भाई मंदबुद्धि था और वो उसकी हरकतों से काफी ज़्यादापरेशान था।

मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर
इस मामले की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि यह शव  22 वर्षीय पंकज का है। जब पंकज के पिता हरपाल सिंह ने शव देखा तो उन्होंने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और इतनी ही नहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि की गई है। पुलिस ने जां शूरु कर दी है। मृतक के फोन की डिटोल से पता चला कि
हत्या से ठीक पहले मृतक का भाई अशोक उसके साथ था।

अशोक से पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने अशोक से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया. अशोक ने बताया कि उसका भाई मंदबुद्धि था. वह घर में सबको परेशान करता था।  उसे समझाने का प्रयास करो तो वह लड़ने लगता था. घर में कई बार वह बिना कपड़ों के घूमता रहता था। 22 मई को इसी बात पर घर से नाराज होकर वह तालाब के पास जाकर बैठ गया. जब वापस लाने के लिए अशोक उसके पास गया तो वह उससे लड़ने लगा और इसी बात पर अशोक को गुस्सा आ गया और उसने ब्लेड से अपने भाई पंकज की गर्दन पर वार कर के उसोक मौत के घाट उतार दिया। उसने बताया कि शव को इसलिए जलाने जा रहा था ताकि परिवार वाले उसके शव को पहचान ना सकें।

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट

बलरामपुर महिला अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती, दौड़ाता रहा प्रशासन

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द