बिजनौर में बिना कपड़ों के घूमने पर मंदबुद्धि भाई को उतारा मौत के घाट, डेड बॉडी को लेकर करने जा रहा था बड़ा काम

बिजनौर के स्योहारा में एक भाई ही अपने भाई का कातिल बन गया है और उसने अपने छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मंदबुद्धि था। और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था।

बिजनौर : यूपी के बिजनौर में सगा भाई ही अपने भाई के लिए काल बनकर आया है। उसने अपने भाई की हत्या कर दी है और उसके शव को जलाने की भी कोशिश की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
बिजनौर के स्योहारा में एक भाई ही अपने भाई का कातिल बन गया है और उसने अपने छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मंदबुद्धि था। और उसकी हरकतों से वह काफी परेशान था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में पता चला है कि उसका भाई मंदबुद्धि था और वो उसकी हरकतों से काफी ज़्यादापरेशान था।

Latest Videos

मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर
इस मामले की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि यह शव  22 वर्षीय पंकज का है। जब पंकज के पिता हरपाल सिंह ने शव देखा तो उन्होंने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और इतनी ही नहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि की गई है। पुलिस ने जां शूरु कर दी है। मृतक के फोन की डिटोल से पता चला कि
हत्या से ठीक पहले मृतक का भाई अशोक उसके साथ था।

अशोक से पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने अशोक से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जल्द ही अपना जुर्म कबूल लिया. अशोक ने बताया कि उसका भाई मंदबुद्धि था. वह घर में सबको परेशान करता था।  उसे समझाने का प्रयास करो तो वह लड़ने लगता था. घर में कई बार वह बिना कपड़ों के घूमता रहता था। 22 मई को इसी बात पर घर से नाराज होकर वह तालाब के पास जाकर बैठ गया. जब वापस लाने के लिए अशोक उसके पास गया तो वह उससे लड़ने लगा और इसी बात पर अशोक को गुस्सा आ गया और उसने ब्लेड से अपने भाई पंकज की गर्दन पर वार कर के उसोक मौत के घाट उतार दिया। उसने बताया कि शव को इसलिए जलाने जा रहा था ताकि परिवार वाले उसके शव को पहचान ना सकें।

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा इन नेताओं के नाम का कर सकती है ऐलान, आज जारी हो सकती है लिस्ट

बलरामपुर महिला अस्पताल के बाहर इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती, दौड़ाता रहा प्रशासन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात