बिजनौर: मजार तोड़ने वाले मुस्लिम भाइयों से पूछताछ के बाद निकाली गई वाट्सऐप चैट हिस्ट्री, हर एंगल से जांच जारी

यूपी के बिजनौर जिले में संप्रादायिक माहौल को बिगाड़ने वाले दो सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों भाइयों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस, आईबी और एसटीएफ भी जिले में पहुंच गई है। IB ने दोनों से घंटो पूछताछ की और वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री निकाली है।

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर में रविवार को दो सगे भाइयों ने हिंदू लिबाज पहनकर मजारों में तोड़फोड़ की। शहर में संप्रादायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में आरोपी कमाल और आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों से इंटीलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी भी पूछताछ कर रही है। आरोपियों से घंटो पूछताछ की और मोबाइल का डेटा खंगाला जा रहा है। इतना ही नहीं यूपी एटीएस और एसटीएफ भी पूछताछ कर रही है और उनकी वॉट्सऐप हिस्ट्री निकाली गई है। 

मोबाइल डेटा पर फोकस कर रही एजेंसिया
जांच एजेंसिया आरोपियों के मोबाइल डेटा पर फोकस कर रही हैं। उनको शक है कि इस साजिश के पीछे किसी और का भी हाथ हो सकता है। दरअसल आरोपी मोहम्मद आदिल और मोहम्मद कमाल दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों ने जलालशाह और भूरेलाल की मजार पर तोड़फोड़ कर चादरों को जलाया। उनके द्वारा इस हरकत को बाकायदा पूरी प्लानिंग थी क्योंकि दोनों मजारों को तोड़ने से पहले भूरेशाह की मजार पर भी तोड़ फोड़ और आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया था।

Latest Videos

मानसिक तौर पर ठीक नहीं है एक भाई
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भाइयों ने ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को यही लगे कि इन मजारों में तोड़फोड़ और चादरों को आग के हवाले किसी कावड़िए ने की है, लेकिन ऐसा होता उससे पहले ही आदिल और कमाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मजारों में तोड़फोड़ को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई। तो वहीं दूसरी ओर दोनों भाई पुलिस की गिरफ्त में आ गए तो इनमें से एक ये बताने की कोशिश करने लगा कि दूसरा भाई मानसिक तौर पर ठीक नहीं है और उसे रोकने के लिए ही पहला भाई वहां पहुंचा था। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस समेत जांच एजेंसिया जानने की कोशिश कर रही है कि इस साजिश के पीछे कौन-कौन शामिल है।

पुरानी मजारों में तोड़फोड़ के बाद ATS और STF ने बिजनौर में डाला डेरा, जानिए क्या थी पूरी प्लानिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts