घर से दूध लेने निकले स्कूल संचालक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

अपराधियों के इसी खौफ से जुड़ा एक मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच कॉलोनी में हुई स्कूल संचालक की हत्या के के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।
 

सहारनपुर: यूपी में प्रदेश सरकार (UP Government) और उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के अपराध मुक्त वाले दावों का खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा। लिहाजा, यूपी में अब गोलियों की तड़तड़ाहट से गलियों में सन्नाटा पसरना मानो आम बात हो गई हो। अपराधियों के इसी खौफ से जुड़ा एक मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया। जहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो हमलावरों ने स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच कॉलोनी में हुई स्कूल संचालक की हत्या के के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

घर से दूध लेने निकले थे स्कूल संचालक, बदमाशों ने कर दी फायरिंग
पूरा मामला यूपी के सहारनपुर जिला स्थित थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है। धर्मवीर कालोनी निवासी 50 वर्षीय अनिल शर्मा गागलहेड़ी में ही स्कूल का संचालन करते हैं। गुरुवार शाम को वह अपने घर से दूध लेने के लिए निकले थे। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और अनिल शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अनिल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में खलबली मच गई।

Latest Videos

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्कूल संचालक को पहुंचाया अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद एक तरफ इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। सीओ नीरज सिंह, एसओ सुबे सिंह यादव मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। आस-पास के क्षेत्र में कांबिंग की गई। लेकिन, हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस की गाड़ी में लगाई गई आग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा