रफ्तार के कहर में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक्सीडेंट इतना भयानक कि सड़क पर जा चिपके शव

Published : Oct 12, 2021, 07:31 PM IST
रफ्तार के कहर में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक्सीडेंट इतना भयानक कि सड़क पर जा चिपके शव

सार

कई सड़क हादसे ऐसे होते हैं जिनमें किसी की गलती भी नहीं होती और सामने वाला टक्टर मार देता है। ऐसा ही एक भयानक एक्सीडेंट यूपी के हरदोई जिले में हुआ। जहां रफ्तार के कहर में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। 

हरदोई (उत्तर प्रदेश). कई सड़क हादसे ऐसे होते हैं जिनमें किसी की गलती भी नहीं होती और सामने वाला टक्टर मार देता है। ऐसा ही एक भयानक एक्सीडेंट यूपी के हरदोई जिले में हुआ। जहां रफ्तार के कहर में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि पति-पत्नी और बच्चे के शव सड़क पर जा चिपके।

इसे भी पढ़ें-बड़ी खतरनाक है घूंघट में दिखने वाली ये दुल्हन, 5 शादियां कर चुकी, एक पति की कल ही मौत..रहिए सावधान

बड़ा ही भायनक था यह एक्सीडेंट
दरअसल, यह भयानक मंजर हरदोई में पिहानी मार्ग पर हरियाली बाजार के पास हुआ। जहां एक प्राइवेट बस ने बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें-लड़की को 1640 किमी दूर बिन देखे लड़के से हुआ जीने-मरने वाला प्यार, शादी को दोनों तैयार, लेकिन..

पलभर में खत्म हो गया पूरा परिवार
मृतकों की पहचान गोकुल थाना क्षेत्र के बिनहा गांव के रहने वाले  राजीव (32 साल) उनकी पत्नी वंदना देवी (30 साल) और दो साल के बेटे नैतिक के रुप में हुई। बाइक सवार दपत्ति अपने बेटे के साथ शाहजहांपुर से हरदोई आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार एक बस ने टक्कर मार दी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर