उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने किया 30 नामों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसे मिला टिकट

Published : Mar 19, 2022, 03:30 PM IST
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने किया 30 नामों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसे मिला टिकट

सार

बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। जारी की गई लिस्ट में दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय कोटे की 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं। 

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए 30 नामों की स्वीकृति प्रदान की है। राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रभारी अरुण सिंह के द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है। 

देखें पूरी लिस्ट

मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकरण - सत्यपाल सैनी
रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकरण - कुंवर महाराज सिंह
बदायूं स्थानीय प्राधिकरण - वागीश पाठक
पीलीभीत-शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकरण - डॉ. सुधीर गुप्ता 
हरदोई स्थानीय प्राधिकरण - अशोक अग्रवाल
खौरी स्थानीय प्राधिकरण - अनूप गुप्ता
सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण - पवन सिंह चौहान
लखनऊ-उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण - रामचंद्र प्रधान
रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण - दिनेश प्रताप सिंह
प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकरण - हरिप्रताप सिंह 
बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण - अंगद कुमार सिंह 
बहराइच स्थानीय प्राधिकरण - डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी 
गोंडा स्थानीय प्राधिकरण - अवधेश सिंह मंजू 
फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण - हरिओम पाण्डेय 
गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण - सीपी चंद्र
देवरिया स्थानीय प्राधिकरण - डॉ. रतनपाल सिंह 
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकरण - अरुण कुमार यादव
बलिया स्थानीय प्राधिकरण - रविशंकर सिंह पप्पू 
गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण - चंचल सिंह 
इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण- केपी श्रीवास्तव 
बांदा-हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण - जितेंद्र सिंह सेंगर 
झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण - रमा निरंजन 
इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण - प्रांशु दत्त द्विवेदी 
आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण - विजय शिवहरे 
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण - ओम प्रकाश सिंह 
मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण - आशीष यादव आशु
अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण - रिषिपाल सिंह 
बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण - नरेंद्र भाटी 
मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण - धर्मेंद्र भारद्वाज 
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण - वंदना मुदित वर्मा 

 

आपको बता दें कि 36 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसके लिए मतदान 9 अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को होगी। परिषद चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरु हआ है। यह नामांकन 21 मार्च तक चलेगी। इसी कड़ी में बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। हालांकि अभी 6 सीटों पर और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!