यूपी लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, जानिए आजमगढ़ और रामपुर से किसे मिला टिकट

यूपी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है। 

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रामपुर लोकसभा सीट से उप चुनाव में घनश्याम लोधी को और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को प्रत्याशी बनाया है। राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी की गई सूची में इन नामों का ऐलान किया गया है। इन सीटों पर कई नेता दावेदारी पेश कर रहे थे। 

2019 के चुनाव में मिली थी हार 
दिनेश लाल यादव निरहुआ को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि वह अखिलेश यादव के मुकाबले 2 लाख 59 हजार 874 वोटों से चुनाव हार गए थे। इस सीट पर इससे पहले भी भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद अब उपचुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है। 

अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट 
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिग्गज नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद से खाली हैं। अखिलेश यादव और आजम खान ने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। इसी के चलते बीते दिनों इन दोनों सीटों पर चुनाव को लेकर ऐलान किया गया था। लोकसभा चुनाव में बीजेपी इन दोनों सीटों पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइश में लगी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी भी इस सीटों पर अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए चुनावी मैदान में है। 

यूपी से भाजपा और समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए

कानपुर के प्रांजल ने बिना कोचिंग यूपीएससी में फहराया परचम, लंदन से लाखों की नौकरी छोड़ भारत लौटे

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi