
औरैया (Uttar Pradesh) । फफूंद क्षेत्र में दवा लेने घर से निकली भाजपा महिला नेता की हत्या से सनसनी फैल गई है। आरोप है कि दुष्कर्म में असफल होने पर हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया। भाई का आरोप है सल्लाहपुर के एक शख्स ने शव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बहन की लाश उठा लाओ वरना कुछ लोग लकड़ी से जला देंगे। फिलहाल पिता ने युवक को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
ऐसे हुई जानकारी
युवती भाजपा महिला मोर्चा में पूर्व पदाधिकारी थी। गांव के ही एक किशोर के साथ बाइक लेकर सल्लाहपुर अपनी भाभी से दवा लेने गई थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो परेशान स्वजन तलाश करने निकल पड़े। सल्लाहपुर के युवक ने भाई को बहन का शव शराब ठेके के पास यूकेलिप्टेस के बाग में पड़ा होने की जानकारी दी। उसने कहा उठा लाओ वरना कुछ लोग लकड़ी से जला देंगे। यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण व स्वजनों ने घटनास्थल पर पहुंचे तो शव देखकर सन्न रह गए। शराब ठेका बंद था और सेल्समैन भी फरार था।
पिता ने लगाया यह आरोप
पिता ने आरोप लगाया है कि प्रवीण कुमार उर्फ निक्कू निवासी ग्राम सल्लाहपुर व दो तीन अज्ञात लोगों ने बेटी को शराब ठेका के अंदर खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर उसकी हत्या कर बगिया में शव फेंक दिया।
गांव में फोर्स तैनात
घटना के बाद से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। आला अफसरों भी हरकत में आ गए हैं। सुरक्षा के मद़्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।