समाजवादी पार्टी के 4 MLC को विधान परिषद चुनाव में BJP ने दिया टिकट, हाल ही में सपा छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल

भाजपा की सूची में सपा से आए नरेंद्र भाटी को बुलंदशहर सीट से, सीपी चंद को गोरखपुर महाराजगंज सीट से, रमा निरंजन को झांसी जालौन ललितपुर सीट से और रविशंकर सिंह पप्पू को बलिया सीट से टिकट दिया गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 5:11 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) में बहुमत से जीत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है। शनिवार को पार्टी की ओर से प्रदेश में होने वाले स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवर्षीय चुनाव के लिए 30 नामों की सूची जारी की गई थी। इस सूची में बीजेपी की ओर से सपा (Samajwadi Party) छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए चार विधान परिषद सदस्यों के नामों को भी जोड़ा गया है। इन चारों को टिकट देना भी बीजेपी की ओर से बड़ा दाव माना जा रहा है। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने शनिवार को 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा की सूची में सपा से आए नरेंद्र भाटी को बुलंदशहर सीट से, सीपी चंद को गोरखपुर महाराजगंज सीट से, रमा निरंजन को झांसी जालौन ललितपुर सीट से और रविशंकर सिंह पप्पू को बलिया सीट से टिकट दिया गया है।

Latest Videos

गौरतलब है कि विधान परिषद की 36 सीटों के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण में 30 सीटों पर नौ अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर होने वाले मतदान में स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करेंगे। उम्मीदवारों की सूची में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी शामिल हैं। उन्हें इटावा फर्रुखाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश महासचिव अनूप गुप्ता को लखमपुर खीरी सीट से, लखनऊ उन्नाव सीट से रामचन्द्र प्रधान, हरदोई से अशोक अग्रवाल, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मुरादाबाद बिजनौर सीट से सत्यपाल सैनी, रामपुर बरेली सीट से कुंअर महाराज सिंह, बदायूं से वागीश पाठक, पीलीभीत शाहजहांपुर सीट से डा सुधीर गुप्ता और सीतापुर सीट से पवन सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। चौहान इस समय भाजपा की शक्षिण संस्थान इकाई के सह संयोजक हैं। 

भाजपा की सूची में शामिल तीन महिला उम्मीदवरों में रमा निरंजन के अलावा डा प्रज्ञा त्रिपाठी को बहराइच से और वंदना मुदित वर्मा को मुजफ्फरनगर सहारनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वंदना, बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वर्गीय शशांक शेखर के भाई हैं मुदित वर्मा की पत्नी हैं। इसके अलावा पार्टी ने मथुरा एटा मैनपुरी सीट से आशीष यादव 'आशु' को टिकट दिया है। वह विधान परिषद के पूर्व सभापति रमेश यादव के बेटे हैं। मथुरा एटा मैनपुरी क्षेत्र की दूसरी सीट से भाजपा ने ओमप्रकाश सिंह को, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह को, मेरठ गाजियाबाद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज, आगरा फिरोजाबाद सीट से विजय शिवहरे, बांदा हमीरपुर सीट से जितेन्द्र सिंह सेंगर, इलाहाबाद सीट से केपी श्रीवास्तव, गाजीपुर से चंचल सिंह, आजमगढ़ मऊ सीट से अरुण कुमार यादव और देवरिया से रतन पाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। रतन पाल गोरखपुर वश्विवद्यिालय के अध्यक्ष रहे हैं। फैजाबाद सीट पर हरिओम पांडेय, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह और प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह भाजपा के उम्मीदवार होंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर