बसपा सुप्रीमो मायावती ने बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि आमचुनाव संपन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम जरूर उठायें।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 37 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में दोबारा वापसी की है। जिसके बाद से योगी सरकार 2.0 पिछले कार्यकाल से काफी सक्रिय है। लेकिन लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर विपक्षी दल भाजपा को घेरने से पीछे नही हट रहे है। इसी कड़ी में मायावती ने बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गों पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम ज़रूर उठाये।
अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर किया था सवाल
यूपी विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से मायावती काफी सक्रीय नजर आ रही है। बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन अंग्रेजी को पेपर लीक हो गया, जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रदेश के 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया। इस मामले पर भी बसपा अध्यक्ष ने सरकार से प्रशन करते हुए कहा कि छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ करना उचित है क्या? उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दोपहर इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है। छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ क्या उचित?
नकल माफिया सरकार की पकड़ से हैं बाहर
मायवाती सिर्फ वहीं पर नहीं रुकी बल्कि उन्होंने सराकर को घेरते हुए कहा कि नकल माफिया की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की मांग।