रामपुर से आजम खां का जलवा खत्म करने के लिए बीजेपी ने बनाई नई रणनीति, पथरीली जमीन पर कमल खिलाने की पूरी तैयारी

Published : Nov 13, 2022, 04:58 PM IST
रामपुर से आजम खां का जलवा खत्म करने के लिए बीजेपी ने बनाई नई रणनीति, पथरीली जमीन पर कमल खिलाने की पूरी तैयारी

सार

यूपी के रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा अपनी रणनीति बदलती दिखाई दे रही है। बता दें कि रामपुर में 60 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। अल्पसंख्यक मोर्चे के जरिए भाजपा मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता की विधायकी जाने के बाद रामपुर की सीट खाली हो गई है। रामपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति बदल दी है। बता दें कि पथरीली जमीन में कमल खिलाने को बेताब भाजपा मुस्लिम समाज को गले लगाने की बात कर रही है। अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। रामपुर विधानसभा सीट पर 60 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। वहीं 40 फीसदी हिंदू वोटर हैं। ऐसे में सालों से रामपुर में सपा नेता आजम खां का राज कायम रहा है।

आजम के गढ़ को जीतने की तैयारी में जुटी भाजपा
अब भाजपा आजम खान का जलवा खत्म करने की पूरी कोशिश में जुट गई है। बिना सेंधमारी के आजम खां के गढ़ को जीतना भाजपा के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसलिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जरिए मुस्लिम वोटरों को रिझाने में लगी है। बीते शनिवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद, राज्यमंत्री बलदेव औलख, केंद्र सरकार में मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा नेता मुस्लिम मतदाताओं को साधते नजर आए। बता दें कि आजादी के बाद से भाजपा ने रामपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है।

मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटी भाजपा
रामपुर में हमेशा मुसलमान ही विधायक बना है। वहीं इस बार पूरे दमखम के साथ भाजपा रामपुर को जीतने की तैयारी में जुट गई है। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 22 से 35 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के जरूरतमंद सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जब लाभ देने में सरकार भेदभाव नहीं कर रही तो वोट लेने में भेदभाव क्यों। राज्यमंत्री बलदेव औलख ने कहा कि भारी संख्या में मुस्लिम समाज भाजपा के साथ खड़ा है। वहीं राज्यमंत्री दानिश खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए काफी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे पर विश्वास रखती है। 

SP नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, रामपुर में चुनाव को लेकर दिया बड़ा निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द