भाजपा नेता अपर्णा यादव ने परिषदीय चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई, बोलीं- जनता विकास और सुशासन के साथ

Published : Apr 12, 2022, 05:40 PM IST
भाजपा नेता अपर्णा यादव ने परिषदीय चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों को दी बधाई, बोलीं- जनता विकास और सुशासन के साथ

सार

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के सरक्षंक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। उन्होंने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर नव निर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई दी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाद परिषदीय चुनाव के नतीजे भी आ चुके है। विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 36 में से 33 सीटों पर जबरदस्त हासिल की है। तो वहीं तीन सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया है। वहीं समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है। भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता प्रखर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है। 

निर्वाचित सदस्यों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई अपर्णा यादव ने विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर बधाई दी है। परिषदीय चुनाव के नतीजों आने के बाद अपर्णा यादव ने ट्वीट के जरिए निर्वाचित सदस्यों को बधाई का संदेश दिया है। अपर्णा ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

भाजपा की जीत ने दोबारा किया साफ
इतना ही नहीं अपर्णा यादव एक अन्य ट्वीट में लिखती है कि उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय ने दोबारा साफ कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और आदरणीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता प्रखर राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के साथ है।

परिषदीय चुनाव में भी मिली बीजेपी को बहुमत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीटों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। तो वहीं समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुला। यानी कि सपा का सूपड़ा साफ हो गया। विधान परिषद की 36 सीटों पर हुए चुनाव में नौ सीटों पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बाकी बची हुई 27 सीटों के लिए पिछले शनिवार को मतदान हुआ तो उसकी मतगणना मंगलवार यानी 12 अप्रैल को हुई। यूपी विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बहुमत से जीती भाजपा का अब विधान परिषद में भी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। 

कानपुर के सेंट्रल बैंक कर्मचारियों ने फोन कर लॉकर चेक करने को था बुलाया, पीड़िता को गायब मिले 50 लाख के जेवर

गाजियाबाद के कैफे पर आबकारी की छापेमारी, रेस्टोरेंट की आड़ में ग्राहकों को पिला रहे थे शराब

गाजियाबाद की इंडस्ट्रियल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, प्लाईवुड में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक

Inside Story: BHU में किया जाएगा न्यूट्रॉन परीक्षण, 50 साल पहले बना 'बम हाउस' फिर होगा एक्टिव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी