5 दिन से लापता BJP नेता कमलेश की झाड़ियों में मिली लाश, पुलिस ने जताई ये आशंका

यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक बीजेपी नेता कमलेश मिश्रा का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक बीते 5 दिनों से लापता था। परिजनों ने सजेती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

कानपुर (Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में गुरुवार को एक बीजेपी नेता कमलेश मिश्रा का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक बीते 5 दिनों से लापता था। परिजनों ने सजेती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
सजेती थाना क्षेत्र के असवरमऊ गांव के रहने वाले कमलेश मिश्रा बीते 5 दिनों से लापता थे। कमलेश बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व मंडलमंत्री थे। जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को वो फतेहपुर के भरसा गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गए थे। जिसके बाद गुरुवार को उनका शव फतेहपुर के भरसा गांव के पास मिला। 

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक, 28 साल के कमलेश की गुमशुदगी 25 नवंबर को लिखी गई थी। आज इनकी डेडबॉडी मिली। शव के उपर मोटर साइकिल गिरी थी। प्रथम दृष्टया में दुर्घटना लग रही है। पास से अन्य बाइक के भी कुछ पार्टस मिले हैं। डेडबॉडी भी करीब 6 दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts