अयोध्या के बाद अब जनसंख्या के बारे में सोचे सरकार, बने 2 बच्चों का कानून: BJP सांसद

Published : Nov 11, 2019, 09:04 PM IST
अयोध्या के बाद अब जनसंख्या के बारे में सोचे सरकार, बने 2 बच्चों का कानून: BJP सांसद

सार

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामला सुलझा दिया है। पिछले 70 साल से कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही थी। सरकार का अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए। यानी हम दो हमारे दो।

मेरठ (Uttar Pradesh). अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामला सुलझा दिया है। पिछले 70 साल से कांग्रेस इस पर राजनीति कर रही थी। सरकार का अब अगला टारगेट जनसंख्या नियंत्रण कानून होना चाहिए। यानी हम दो हमारे दो। 

कांग्रेस ने कभी अयोध्या मामले को सुलझाने की कोशिश नहीं की
मेरठ में बोलते हुए उन्होंने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं कि 150 साल से ज्यादा पुराने भूमि विवाद को सुलझा दिया। राष्ट्र एकता के रास्ते पर चल रहा है। मंदिर और मस्जिद के मुद्दे बहुत छोटे हो गए हैं। हालांकि, कांग्रेस ने कभी इसे सुलझाने की कोशिश नहीं की। लेकिन देश की जनता समझ गई कि इस मुद्दे को चालीस दिन मैं सुलझाया जा सकता था।

सरकार बनाए 2 बच्चों का कानून
उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि देश में हर धर्म के लिए दो बच्चों का कानून बने। जनसंख्या देश के लिए बड़ी समस्या है। सरकार को दो बच्चों का कानून लाना होना चाहिए।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी
बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज