भाजपा नेता के पुत्र ने अपने ही बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस की टीम

Published : Apr 01, 2022, 04:11 PM IST
भाजपा नेता के पुत्र ने अपने ही बेटे को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस की टीम

सार

सत्यव्रत त्रिपाठी के बड़े बेटे धीरज त्रिपाठी ने शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से अपने बेटे आदित्य त्रिपाठी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल आदित्य को गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गोरखपुर: यूपी में क्राइम खत्म होने का नाम नही ले रहा है। दंगाईयों के हौंसले बुलंद होते हुए नज़र आ रहे है। योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद ये ऐलान किया था कि राज्य में गुंडागंर्दी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। लेकिन सीएम योगी के गृह जनपद से एक खौफनाक खबर सामने आई है। बीजेपी नेता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी है। 

गोरखपुर में पिता ने बेटे को मारी गोली
गोरखपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। अमूमन खबर आती है कि बेटे ने अपने पिता को गोली मारी या मौत के घाट उतारा लेकिन गोरखपुर के सहजनवां में पिता ही अपने बेटे का काल बन गया है। बताते चलें कि सहजनवां निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यव्रत त्रिपाठी के बड़े बेटे धीरज त्रिपाठी ने अज्ञात कारणों से अपने छोटे बेटे को गोली मार दी। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हालात नाज़ुक होनी की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

इस पूरे मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी
इस पूरे मसले को लेकर कहा जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यव्रत त्रिपाठी के बड़े बेटे धीरज त्रिपाठी उर्फ बबलू त्रिपाठी किसी बात को लेकर अपने बेटे से काफी नाराज़ चल रहे थे। जिसकी वजह से उन्होंने शुक्रवार सुबह शहबाजगंज ईंट भट्ठे के पास फोरलेन पर अपनी दुकान के पीछे बैठक में अज्ञात कारणों से अपने बेटे आदित्य त्रिपाठी (19) को गोली मार दी और गोली पेट में दाई तरफ फंस गई है।  इन सबके बीच ये पूरा मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। लेकिन अभी तक बाप और बेटे के बीच जो दरार थी, उसके कारण का पता नही चल पाया है।

इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद उसका छोटा भाई आनन-फानन में  उसे सीएचसी सहजनवां ले गया, जहां से उसे गोरखपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बता दें कि इस पूरे मसले पर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नही आई है और अभी तक इस पूरी घटना के कारण का भी पता नही चला है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जाति के नाम पर बांटने वालों को CM योगी की खुली चेतावनी, कहा- विदेश में होटल बनाते हैं ये लोग…
ये हे बनारस की खास मिठाई: साल में 3 माह मिलती, कहते इसे हेल्थ का एटमबम