CAA पर BJP नेता का बयान: मुसलमानों के लिए कई देश, हिंदुओं के लिए सिर्फ हिंदुस्तान

बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून के तहत देश के किसी भी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए नोटिस नहीं दी गई, क्योंकि यह नागरिकता देने वाला कानून है, छीनने वाला नहीं।

बाराबंकी (Uttar Pradesh). बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा, नागरिकता संशोधन कानून के तहत देश के किसी भी मुसलमान को देश छोड़ने के लिए नोटिस नहीं दी गई, क्योंकि यह नागरिकता देने वाला कानून है, छीनने वाला नहीं। मुसलमानों के लिए तो उनके अपने देश हैं लेकिन हिन्दुओं के लिए सिर्फ एक हिंदुस्तान ही है। धार्मिक आधार पर प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला कोई और देश नहीं है। 

सीएए पर जो मचा रहे बवाल, वो देश के साथ नहीं रहना चाहते
उन्होंने कहा, मुसलमानों को अगर धार्मिक आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में सताया जाता है तो वहां उनका अपना कानून है। उनकी रक्षा की जाएगी। उन्हें नागरिकता दी जाएगी। इसमें आपत्ति कहां है? भारत में रह रहे मुसलमानों को तो कोई नोटिस नहीं मिला, फिर किस बात का बवाल है। जो इसपर बवाल मचा रहे हैं, ऐसा लगता है कि वह देश के साथ रहना नहीं चाहते। 

Latest Videos

घाघरा नदी का नाम बदलकर बहुत अच्छा काम किया
राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए उन्होंने ​कहा, मंदिर निर्माण में समय लगता है। विध्वंस में कुछ घण्टे और मिनट लगते हैं। जल्द ही राम मन्दिर का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। वहीं, घाघरा नदी का नाम सरयू नदी किये जाने पर विनय कटियार ने कहा, इसका कारण इसकी धार्मिक पहचान बनाये रखना है। जिस तरह गंगा औ यमुना जी को पवित्र माना जाता है ठीक उसी प्रकार सरयू जी को भी पवित्र माना जाता है। उससे अयोध्या की पहचान है। योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market