राशन के बदले वोट मांग रहे BJP नेता, वायरल हुआ वीडियो

पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह आगरा में राशन कार्ड लाभार्थियों से मुफ्त अनाज के बदले लोगों से योगी को वोट देने का अनुरोध करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो उस समय शूट किया गया था, जब भाजपा नेता यूपी सरकार के राज्यव्यापी मुफ्त राशन वितरण अभियान के शुभारंभ पर राशन कार्ड धारकों से बात कर रहे थे। 
 

अगरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly election 2022) के लिए सभी नेता अपना अपना योगदान दे रहे हैं। नेताओं का ये योगदान उनके लिए तो सही लेकिन कभी कभी उनको विपक्ष के निशाने पर ले आता है। भाजपा नेता अरिदमन सिंह ( Aridaman Singh) का राज्यव्यापी मुफ्त राशन वितरण अभियान (free ration distribution campaign) के शुभारंभ का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो राशन के बदले जनता से वोट मांगते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल (viral video) होते ही भाजपा (BJP) फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई। कॉग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) का कहना है कि भाजपा सरकारी पैसे से चुनाव का प्रचार कर वोट मांग रही है। साथ ही कॉग्रेस प्रवक्ता ने इस मामले को चुनाव आयोग द्वारा देखे जाने की माँगा भी की।

'गरीबों को मिल रहा सरकारी योजना का लाभ'
मुफ्त राशन वितरण अभियान के दौरान सिंह का कहना है कि अगर गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो उनका वोट भी सरकार को जाना चाहिए। साथ ही यह योजना किसी विशेष जाति के लिए नहीं है। अरिदमन ने अभियान में मौजूद महिलाओं से कहा कि वे अपने परिजनों से भाजपा को वोट देने के लिए कहें। आपको बता दें कि अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह (Pakshalika Singh) भाजपा की मौजूदा विधायक हैं। जानकारी के अनुसार,अरिदमन  सिंह ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि अगर सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है, तो उन्हें अपना वोट सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए नमक और दाल के पैकेट पर छपे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी दिखाई। 

Latest Videos

'वोट खरीदने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर रही भाजपा'
कॉग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ( Surendra Rajput) ने इस मामले पर कहा कि वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि सत्ताधारी भाजपा किस तरह से वोट खरीदने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि वो वोट पाने के लिए मुफ्त में मतदाताओं को लुभा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) को इस मामले को देखना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को वास्तव में लोगों के कल्याण की चिंता है तो उसे युवाओं को रोजगार देना चाहिए, महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने चाहिए। आपको बता दें कि देश में कोविड की दूसरी लहर आने के बाद पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत अप्रैल से नवंबर 2021 तक गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। इस योजना को अब अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना के तहत यूपी में 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts