
गोरखपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह अब सामने आ रही है। इस कलह को बीजेपी संगठन ने भी संज्ञान लिया है। मामले में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया है। रवि किशन ने कहा कि कि अगर पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें।
रवि किशन ने कहा कि विधायक राधा मोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल देकर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। रवि किशन ने बताया कि अभी हाल में ही फेसबुक व ट्विटर पर उन्होंने अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है, ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया।
पार्टी के लोगों पर फर्जी आरोप लगा रहे विधायक राधामोहन: रवि किशन
सांसद रवि किशन ने कहा कि वह लगातार पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ विधायक, सांसद के खिलाफ झूठे आरोपों व बे बुनियादी बातों से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। अभी उनका एक ऑडियो बहुत तेजी से देश में वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है, जो की बहुत ही शर्मनाक है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है।
विधायक का ऑडियो वायरल होने से मचा हडकंप
बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुए बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। विधायक राधा मोहन कह रहे हैं कि ये ठाकुरों की सरकार है, बनियों की सरकार कभी चली है क्या? इस ऑडियो के वायरल होने के बाद गोरखपुर का सियासी पारा गर्म हो गया है। पार्टी के तमाम नेता ही विधायक के इस बयान के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।