गोरखपुर में सामने आई बीजेपी नेताओं की अंतर्कलह, सांसद रवि किशन ने मांगा BJP विधायक से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह अब सामने आ रही है। इस कलह को बीजेपी संगठन ने भी संज्ञान लिया है। मामले में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2020 7:51 AM IST

गोरखपुर(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह अब सामने आ रही है। इस कलह को बीजेपी संगठन ने भी संज्ञान लिया है। मामले में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उधर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया है। रवि किशन ने कहा कि कि अगर पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें।

रवि किशन ने कहा कि विधायक राधा मोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल देकर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। रवि किशन ने बताया कि अभी हाल में ही फेसबुक व ट्विटर पर उन्होंने अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है, ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान दिया।

Latest Videos

पार्टी के लोगों पर फर्जी आरोप लगा रहे विधायक राधामोहन: रवि किशन 
सांसद रवि किशन ने कहा कि वह लगातार पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ विधायक, सांसद के खिलाफ झूठे आरोपों व बे बुनियादी बातों से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। अभी उनका एक ऑडियो बहुत तेजी से देश में वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया है, जो की बहुत ही शर्मनाक है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है।

विधायक का ऑडियो वायरल होने से मचा हडकंप 
बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का एक भाजपा कार्यकर्ता के साथ हुए बातचीत का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं। विधायक राधा मोहन कह रहे हैं कि ये ठाकुरों की सरकार है, बनियों की सरकार कभी चली है क्या? इस ऑडियो के वायरल होने के बाद गोरखपुर का सियासी पारा गर्म हो गया है। पार्टी के तमाम नेता ही विधायक के इस बयान के खिलाफ खड़े हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख