यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने पूर्व में किए वादे पूरे किए हैं। पिछली बार 212 संकल्प किए गए थे इसमें से 92 फीसदी पूरे हो चुके हैं। आगे भी जो संकल्प हम आपके बीच रखेंगे वह पूरे करेंगे।
लखनऊ: यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 जारी किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे 2017 के संकल्प पत्र को लहराते हुए सवाल किया था कि कितने वादे पूरे हुए। आज हम उन्हें बताना चाहते हैं कि 2017 में 212 संकल्प भाजपा की ओर से किए गए थे। जिसमें से 92 फीसदी संकल्प पूरे करने के बाद ही हम जनता के बीच अगला संकल्प पत्र लेकर आए हैं।
2014 में ही दे दिया था जनता ने संकेत
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एक बार फिर संकल्प पत्र जारी करने के दौरान मुझे 5 साल पहले का दृश्य याद आता है। प्रदेश की जनता ने 2014 के चुनाव में ही यह संकेत दिया था कि आने वाले समय में यहां भाजपा की सरकार होगी। यह सिर्फ घोषणापत्र नहीं बल्कि यूपी के भविष्य को संवारने का संकल्प है। यह यूपी को देश के सबसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प है। हमारी पांच साल की सरकार ने राजनीतिकरण से अपराधियों को मुक्त करने का काम किया है।
2017 के 212 में से 92 फीसदी संकल्प हुए पूरे
कुछ दिन पहले सपा अध्यक्ष ने हमारे पिछले संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछा था कि कितने वादे पूरे हुए? आज में आपको बताना चाहता हूं कि 2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे उसमें से 92 फीसदी संकल्प को समाप्त करने के बाद ही आपके बीच अगला संकल्प पत्र लेकर आए हैं। संकल्प पत्र घोषित होने के बाद यूपी की जनता हम पर औऱ योगी जी के नेतृत्व पर भरोसा करेगी। यूपी के चुनाव अभियान में भी जहां हम गए वहां लोगों की हमसे संतुष्टी दिखी। जनता ने कहा कि योगी जी ने प्रदेश को सलामत बनाया है। पश्चिमी यूपी में माताओं बहनों की सलामती नहीं थी। हमने जो कहा था वैसा ही किया और 5 साल में यूपी को माफियामुक्त बनाया। यूपी से माफिया पलायन कर चुके हैं। यूपी में 5 साल में डकैती 57 फीसदी, हत्या में 30 फीसदी, अपहरण में 52 फीसदी. दहेज मृत्यु में 8 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 42 फीसदी की कमी आई है।
पीएम मोदी ने जनता को वैक्सीन देकर किया सुरक्षित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ की जनता को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन देकर, सबको सुरक्षित किया है और पूरे देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य आज उत्तर प्रदेश है। हमने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का भी वादा किया था। आज मैं कहना चाहता हूं कि लगभग 2 हजार करोड़ की संपत्ति को भू-माफियाओं से मुक्त कराकर वहां गरीबों के आवास बन रहे हैं और कहीं शिक्षण संस्थान बन रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश में 1.80 लाख कोविड बेड मौजूद हैं और 541 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 200 प्लांट शुरू हो गए हैं और बाकी पर तेजी से काम हो रहा हैं। जेवर एयरपोर्ट जब बन जाएगा, तब उत्तर प्रदेश न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जाना जाएगा। प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर भी आया है, पहले यहां गोलियां और कट्टे बनते थे, अब उनकी जगह गोले और तोपें बनेगी, जो देश की सुरक्षा में काम आएंगे।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी पहुंची लखनऊ, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने किया स्वागत